Delhi Vaccination Center: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी है. दिल्ली सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन की दरों में तेजी लाने के लिए मेट्रो स्टेशन, बाजार, मॉल, शराब की दुकान, कांवड़ कैंप, जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप खोल रहीं है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कैंप इसलिए खोले जा रहे हैं ताकि जो लोग टीका लगवाने नहीं जा पा रहे, उन सभी लोगों तक हम टीका पहुंचा सकें.
मोहल्ला क्लिनिक की संख्या बढ़ी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़त रही है. डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीनेशन से ही कोरोना को नियंत्रित किया जा सकता है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में जुलाई में मोहल्ला क्लिनिक की संख्या 60 से बढ़ाकर 140 कर दी है. वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने डोर-टू-डोर सर्वे की शुरुआत भी की है. इसमें सरकार उन इलाकों को पहचान कर रही है जहां लोगों के टीका लगवाने की संख्या काफी कम है. इसको देखते हुए सरकार उन इलाकों में कैंप खोल रही है.
तीन दिनों में 700 से ज्यादा केस
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले तीन दिनों से 700 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. जबकि दिल्ली में अबतक लोगों को कुल 3,56,02,514 टीकों की खुराक लगाई जा चुकी है. वहीं बूस्टर डोज खुराक की कुल संख्या अभी 20,39,022 ही है. बता दें कि 16 जनवरी, 2021 से शुरू कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में अबतक कुल 202 करोड़ टीकों की खुराक लगाई जा चुकी है. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 जुलाई को दिल्ली की जनता को बूस्टर डोज लेने के लिए अपील की थी. उन्होंने बताया था कि अभी दिल्ली में कुल आबादी के केवल 10 प्रतिशत लोगों ने ही बूस्टर डोज लिया है.
Delhi Dengue Cases: दिल्ली में बढ़े डेंगू के केस, अब तक 159 केस दर्ज, जुलाई में 16 मामले आए