(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Van Mahotsav: दिल्ली में वन महोत्सव का आयोजन आज, पर्यावरण मंत्री ने लोगों से की ये अपील
Delhi Van Mahotsav News: पर्यावरण मंत्री ने यह भी दावा किया है कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त और हरियाली युक्त बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने ग्रीन कवर क्षेत्र के मानक को 20% से 23% बढ़ा दिया है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को हरा भरा और स्वच्छ बनाने के लिए जुलाई महीने से अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में आज भी दिल्ली के डीडीए के ओपन स्पेस ए ब्लॉक सेक्टर 16 रोहिणी में वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पर्यावरण मंत्री के साथ महोत्सव में आए अन्य लोग दिल्ली को हरा भरा बनाने का संकल्प लेंगे. इससे पहले भी दिल्ली को साफ सुथरा और हरा-भरा बनाने के लिए पर्यावरण मंत्री ने लोगों से उनके दायित्व को निभाने के लिए खास अपील की थी.
"हम अपने जीवन में न भूलें इनका योगदान"
दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित किए गए वन महोत्सव में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से पौधों के योगदान को समझने और अपने जीवन में अपनाने के लिए ठोस अपील की थी. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि- आपदा के वक्त हमने देखा कि जिस प्रकार ऑक्सीजन की कमी को लेकर कई देशों में स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी. आज के समय में बढ़ता शहरीकरण और औद्योगिकरण पर्यावरण में प्रदूषण के अहम कारक बनकर सामने आये हें. इससे हर स्तर पर प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे में हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और आसपास के क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए. दिल्ली सरकार की तरफ से पौधारोपण अभियान के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा राजधानी में इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग के लिए भी लोगों से अपील की जा रही है. आज वन महोत्सव आयोजन के बाद लोगों को फ्री में पौधा वितरण भी किया जाएगा, जिससे वह अपने आसपास के क्षेत्र में जाकर पौधा लगा सकें और हरा भरा बनाने में अपना योगदान दे सकें. इसके अलावा, पर्यावरण मंत्री ने यह भी दावा किया है कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त और हरियाली युक्त बनाने के लगातार प्रयासों के बाद दिल्ली सरकार ने राजधानी के ग्रीन कवर क्षेत्र के मानक को 20% से 23% पहुंचा दिया है.
"दिल्ली में जारी है मेगा स्वच्छता अभियान"
दिल्ली को साफ सुथरा बनाने के लिए दिल्ली एमसीडी की तरफ से 365 दिन, 24 घंटे मेगा सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्षद और स्थानीय लोग भी उत्साह के साथ इस अभियान में शामिल हो रहे हैं. दिल्ली मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय की तरफ से भी अपील की गई है कि इस मुहिम से जुड़कर दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाने में लोग अपना योगदान दें.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: 22 हजार करोड़ की स्कॉलरशिप का गबन? AAP नेता बोले- 'BJP के सारे पाप फूट-फूट कर...'