Delhi News: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एंबिएंस मॉल में सोमवार तड़के छत का एक हिस्सा गिर गया. गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय मॉल बंद था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. रविवार और सोमवार की दरमियानी रात इस घटना के बारे में मॉल के एक अधिकारी ने कहा कि मॉल में नवीनीकरण का काम चल रहा था. निर्माण कार्य के दौरान छत का एक हिस्सा गिर गया. छत का हिस्सा गिरने से मौके पर मौजूद लोगों दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे. 


दिल्ली पुलिस के अनुसार शीर्ष मंजिल पर एंबिएंस मॉल के तीसरी मंजिल पर सेंट्रल हॉल की छत लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर आंशिक रूप से ढह गई. छत ढहने से खंड के चारों ओर मलबा फैल गया. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है. 





हादसे का वीडियो वायरल


वसंत कुंज एंबिएंस मॉल का हिस्सा ढहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एस्केलेटर और वॉकिंग गैलरी में फॉल्स सीलिंग के एक हिस्से के साथ कंक्रीट का एक बड़ा टुकड़ा गिरता दिखाई दे रहा है. मॉल के अधिकारी ने कहा कि जिप्सम फॉल्स सीलिंग ढह गई और घटना के समय मॉल बंद था. मरम्मत कार्य की वजह से मॉल बंद कर दिया गया था. 


किसी के हताहत होने की सूचना नहीं


इस घटना में किसी दुकान को कोई नुकसान नहीं हुआ. नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, '"हम भी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं."  पुलिस ने कहा कि ढहने के तुरंत बाद, सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और अन्य अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया यह घटना किन परिस्थितियों में हुई, इस बात का पता लगाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मामला दर्ज किया जाएगा. 


बता दें कि दिल्ली के एंबिएंस मॉल की यह घटना नोएडा एक्सटेंशन के एक शॉपिंग मॉल में पांचवीं मंजिल से लोहे की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत के एक दिन बाद हुई है.