Vasant Kunj Murder Case: दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज साउथ में सड़क किनारे सोने वाले शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. तीन युवकों ने सिर्फ इसलिए उसकी हत्या कर दी क्योंकि उसने सोने की जगह पर शराब पीने के बाद उल्टी करने को लेकर विरोध किया. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान, अमन (21), आमिर (18) और जीवन (27) के रूप में हुई है. ये दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके के रहने वाले हैं.
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 सितंबर की रात लगभग सवा 8 बजे पीसीआर कॉल से वसंत कुंज साउथ थाना की पुलिस को मसूदपुर फ्लाई ओवर के नीचे एक शख्स की डेड बॉडी पड़े होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. यहां खून से सने एक शख्स की लाश मिली. उसकी छाती और पेट पर जख्मों के निशान पाए गए. इसके बाद पुलिस ने क्राइम और एफएसएल की टीम को मौके पर बुला कर सबूतों को इकट्ठा करवाया.
स्थानीय लोगों से पूछताछ में मृतक की पहचान, जॉन मद्रासी के तौर पर हुई. वह मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे ही रहता था और मजदूरी करता था. नालों-गटरों की सफाई के छोटे-मोटे काम किया करता था. इस मामले में पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.
सीसीटीवी में नजर आए मौके से भागते तीन संदिग्ध
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों की जांच के साथ आसपास के लोगों से मृतक के बारे में पूछताछ भी की. पुलिस को सीसीटीवी की जांच से अहम सुराग मिले और उन्हें एक फुटेज में 6:45 बजे तीन लड़के मौके से भागते नजर आए. एसीपी वसंत कुंज सत्यजीत सरीन की देखरेख और एसएचओ विपिन कुमार के नेतृत्व वाली एएसआई हरिराम, हेड कांस्टेबस नेमीचंद, कुलदीप और कपिल की टीम ने आरोपियों की पहचान के बाद तीनों आरोपी लड़कों को दबोच लिया.
मृतक के बिस्तर के पास एक आरोपी ने कर दी थी उल्टी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आमिर ने जीवन को उधार के 800 रुपये वापस देने के लिए मसूदपुर फ्लाई ओवर के पास बुलाया था, वहां अमन भी पहुंचा. इसके बाद तीनों ने वहां पास की झाड़ी में बैठकर शराब पी.
वहीं पास में ही मृतक जॉन मद्रासी का बिस्तर लगा था. उनके शराब पीने के दौरान मृतक ने उनसे थोड़ी शराब देने को कहा. जिस पर उन्होंने उसे भी थोड़ी शराब पिला दी.
इसी दौरान अमन ने बिस्तर के पास उल्टी कर दी, जिस पर नजर पड़ते ही जॉन मद्रासी ने उसका विरोध किया और उसे गालियां दी. इससे गुस्से में आए आरोपी अमन ने शराब की बोतल को तोड़ कर मृतक जॉन की छाती पर हमला कर दिया.
वहीं, जीवन ने जॉन मद्रासी के बिस्तर के पास पड़े सब्जी काटने वाली चाकू से मृतक के ऊपर हमला कर दिया. फिर वहां से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आगाज, फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया हुए शामिल