Green Vegetables Price: महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. मंडियों में सब्जियों की आवक बढ़ने से कीमतों पर लगाम लगनी शुरू हो गयी है. टमाटर समेत मौसमी सब्जियों के भाव में काफी गिरावट आई है. आलू और प्याज का दाम भी अभी स्थिर बना हुआ है. हरी सब्जियों में शुमार टिंडा अप्रत्याशित रूप से दोगुनी कीमत पर बिक रहा है. कुछ दिनों पहले सब्जी की जान और सलाद की शान टमाटर, शतक पार कर लोगों की रसोई से गायब होने लगा था.
अब एक बार फिर बाजारों में कीमत गिरने से लोगों को राहत मिली है. टमाटर रसोई में पहुंच कर लोगों के खाने का जायका भी खूब बढ़ा रहा है. सब्जी में रोजाना इस्तेमाल होने वाला आलू-प्याज का भाव अभी भी चढ़ा हुआ है. हरी सब्जियां, मिर्ची-अदरक, नींबू का भाव सस्ता होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. अलबत्ता सस्ती सब्जियों में शुमार टिंडा रिकॉर्ड तोड़ कीमतों पर पहुंच गया है. 15 दिन पहले की कीमत 80 रुपये प्रति किलो से दोगुनी होकर 160 रुपये किलो बिक रहा है.
जान लें उत्तम नगर सब्जी मंडी के भाव
उत्तम नगर सब्जी मंडी के व्यापारी दर्पण गर्ग ने बताया कि टमाटर 50-60 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी-120, पत्तागोभी- 50, भिंडी- 50, करेला - 40, खीरा- 40, लौकी- 40, कुंदरू - 60, नींबू - 120, अदरक-160, धनिया -200 और हरी मिर्ची - 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं. टिंडा पर महंगाई की मार पड़ी है. सबसे महंगा टिंडा 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सामान्य दिनों में टिंडा सबसे सस्ता होता है. 15 दिन में कीमत 80 रुपये से दोगुनी होकर 160 में बिक रहा है.
कीमत कम होने पर क्या बोले ग्राहक
15 दिन पहले 80 रुपये किलो बिकने वाली गोभी अभी 120 रुपये किलो तक मिल रही है. अभी कुछ दिनों पहले सब्जियों की बढ़ती कीमत पर लोग हायतौबा मचा रहे थे.अब दाम के घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है. ग्राहक पुलकित का कहना है कि थोक मंडियों में खुदरा बाजार से ज्यादा सब्जी सस्ती मिल रही है. बता दें कि बाढ़ के कारण मंडियों में सब्जियों की आवक कम हो गयी थी. अब मंडियों में आवक बढ़ने से सब्जी की कीमतों पर ब्रेक लगा है.
ये भी पढ़ें-