Vegetables Price in Delhi: स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति को स्वादिष्ट के साथ-साथ भरपूर भोजन मिले. ऐसे में आहार को पूर्ण हरी सब्जियां करती हैं. दिल्ली समेत उत्तर भारत में जहां कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं हरी सब्जियों के थोक भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है. कुछ ही हफ्ते पहले दिल्ली और एनसीआर में सब्जी के दाम आसमान छू रहे थे, लेकिन अब इनके दामों में कमी आने से लोगों को महंगाई से राहत मिली है. दिल्ली में ज्यादातर सब्जियां एनसीआर (NCR), यूपी (UP), राजस्थान (Rajasthan) और हरियाणा (Haryana) से लाई जाती है और आमतौर पर ठंड के दिनों में हरी सब्जियों के दाम काफी सस्ते हो जाते हैं.


सब्जी विक्रेता सुरेश साहनी ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि थोक के भाव में सब्जियों के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है. पहले से भी सब्जी की खेती अच्छी होती है और इस बार भी अच्छी पैदावार होने की वजह से ठंड में इनके दामों में गिरावट देखी जा रही है.


प्रति किलो के हिसाब से सब्जियों के वर्तमान दाम



  • आलू- (16 से 18 रुपये प्रति किलो.)  

  • गोभी- (26 से 28 रुपये प्रति किलो.)

  • मटर- (18 से 20 रुपये प्रति किलो.)

  • शिमला मिर्च- (28 से 30 रुपये प्रति किलो.)

  • टमाटर- (16 से 18 रुपये प्रति किलो.)


दूध के बढ़ते दामों से लोग परेशान
बीते दिनों मदर डेयरी दूध के दामों में 2 रुपये प्रति किलो के दर से बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद आम जनता पर एक बार फिर से महंगाई की जबरदस्त मार पड़ी है. इस समय अमूल, मदर डेयरी सहित अन्य प्रोडक्ट के दूध के दाम 64 से 66 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाजार में बेचे जा रहे हैं. दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्ट के लगातार बढ़ते दामों की वजह से लोगों का यह मानना है कि प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले अन्य वस्तुओं के भी इससे दाम बढ़ रहे हैं, जिससे पूरे महीने का बजट संभालना काफी मुश्किल हो चुका है. ऐसे में सरकार से भी दूध के बढ़ते दामों में राहत देने के लिए जनता की तरफ अब से गुहार लगाई जा रही है.


ये भी पढ़ें- Delhi News: नए साल को लेकर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम, इन जगहों पर होगी ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती