Vehicle Fitness Certificate: वाहन मालिकों के लिए एक जरूरी खबर आई है. वाहन मालिकों के लिए गाड़ियों से जुड़ा एक नया मसौदा नियम आया है. देश में वाहनों को अब फिटनेस प्रमाण पत्र (Vehicle Fitness) और मोटर वाहन का पंजीकरण चिह्न (Registration Mark) निर्धारित तरीके से वाहनों पर दिखाना होगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने गुरूवार को जारी एक मसौदा अधिसूचना में यह जानकारी दी है.


मंत्रालय ने अपने बयान में ये जानकारी दी


मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारी माल/यात्री वाहनों, मध्यम माल/यात्री वाहनों और हल्के मोटर वाहनों के मामले में फिटनेस प्रमाण पत्र और पंजीकरण चिन्ह को ‘विंड स्क्रीन’ के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर दिखाना होगा.


IMD Rain Alert: दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और एमपी में होने वाली है जमकर बारिश, इन राज्यों में होगी बर्फबारी


विंड स्क्रीन पर लगाना होगा पंजीकरण चिन्ह


वहीं ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, ई-कार्ट और क्वाड्रिक साइकिल को इसे सही से लग पाने की स्थिति में विंड स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर लगाना होगा. हालांकि यह जरूरी है कि वह साफ-साफ दिखाई दे.


मोटरसाइकिल को लेकर ये है निर्देश


मोटरसाइकिल को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में इसे वाहन के साफ दिखाई देने वाले हिस्से पर प्रदर्शित किया जाएगा. मंत्रालय के अनुसार इसे ‘एरियल बोल्ड स्क्रिप्ट’ में नीले रंग की पृष्ठभूमि पर पीले रंग में दर्शाया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव में नूडल्स, आइसक्रिम, बिस्किट की एंट्री, निर्दलीय उम्मीदावरों के लिए चुनाव चिह्नों की लिस्ट जारी