(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather: धुंध की चादर से ढक जाएगी दिल्ली, अगले चार दिनों तक सुबह छाएगा बेहद घना कोहरा
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल के अवसर पर घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
Delhi News: उत्तर भारत (North India) में अगले तीन से चार दिन तक बेहद घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी (IMD) ने मंगलवार को यह अनुमान व्यक्त किया है कि उत्तर भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में इस दौरान घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली (Delhi) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. वहीं राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में तापमान 11-12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
आईएंमडी के मुताबिक, ''पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों में और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा.'' मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार से लेकर रविवार तक पंजाब के कई हिस्सों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा जबकि बुधवार से शुक्रवार तक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बेहद घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के छिटपुट इलाकों में वहीं बुधवार को घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
इन स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश
बुधवार और गुरुवार को ओडिशा, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना है जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को कोहरा छाएगा. वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बुधवार से रविवार तक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक शनिवार से उत्तर-पश्चिम भारत को एकबार फिर से पश्चिमी विक्षोभ परेशान कर सकता है. इसके प्रभाव के कारण 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में हल्की बारिश हो सकती है.
दृश्यता पर भी पड़ रहा असर
मौसम विभाग का साथ ही कहना है कि अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक बदलाव होने के आसार नहीं हैं. पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में मंगलवार सुबह को दृश्यता घटकर 25 मीटर हो गई थी जबकि हरियाणा के अंबाला, हिसार और करनाल में भी दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई. दिल्ली के पालम स्टेशन में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश के झांसी और वाराणसी में दृश्यता 25 मीटर, मेरठ और लखनऊ में 50 मीटर दर्ज की गई. आईएमडी ने बताया, ''पूर्वी मध्य प्रदेश के सतना में दृश्यता 25 मीटर रही जबकि अन्य शहरों टिकमगढ़, रीवा, खजुराहो में दृश्यता 50 मीटर, ओडिशा के राउरकेला में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में कोहरे ने बदला हवाई उड़ानों का रुख, ट्रेनों की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक