VHP ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने में सहयोग की पेशकश
Delhi News: वीएचपी ने उपराज्यपाल के प्रयासों की सराहना कर प्रशासन और पुलिस की लापरवाही पर चिंता जताई. पत्र में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान की तारीफ की गई.
Delhi News: विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली में अवैध रूप से बसे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की तारीफ की है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे पत्र में वीएचपी ने प्रशासन और पुलिस को मदद की भी पेशकश की है.
वीएचपी के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा, “हम आपके प्रयासों की सराहना करते हैं. लेकिन, हमें प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को लेकर चिंता है. इसलिए, वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता आपकी इस मुहिम को सफल बनाने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने को तैयार हैं. बस आपकी अनुमति चाहिए.” वीएचपी ने उठाए गए कदमों की तारीफ कर रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने और हटाने में प्रशासन और पुलिस को मदद का आश्वासन दिया.
वीएचपी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर मुहिम को सराहा
सुरेंद्र गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीएचपी प्रांत टोली की बैठक का सुझाव भी दे दिया है. पत्र में आगे डीडीए मैदान का ज़िक्र करते हुए लिखा गया, “डीडीए के जिस मैदान में जो रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा स्थापित हुई है, वीएचपी इंद्रप्रस्थ प्रांत चाहता है कि डीडीए के इस मैदान का नाम भी महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखा जाना चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि आप इस पर जरूरी कदम उठाएंगे.” वीएचपी ने उपराज्यपाल से मिलने का समय भी मांगा है ताकि इस मुद्दे पर औपचारिक धन्यवाद और समर्थन व्यक्त किया जा सके.
बता दें कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी रोहिंग्या और बांग्लादेशी के मुद्दे पर आमने सामने हैं. दिल्ली में अवैध घुसपैठ पर जमकर राजनीति हो रही है. दोनों तरफ से वार पलटवार का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें-
इस बार दिल्ली में AAP को कितनी सीटें मिलेंगी? अमानतुल्लाह खान बोले, 'मैं समझता हूं कि...'