Delhi: दिल्ली में पायलट दंपत्ति की पिटाई का वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला?
Dwarka Pilot Couple Arrested: द्वारका इलाके में रहने वाले पायलट दंपत्ति की प्रताड़ना के बाद परिजनों ने अपना आपा खो दिया और बीच सड़क पर आरोपी की जमकर पिटाई कर दी.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली को लेकर कल से सोशल मीडिया पर लगातार एक महिला पायलट और उसके पति के साथ कुछ महिलाओं द्वारा मारपीट करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी दंपति की लोग पिटाई कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि आरोपी दंपत्ति ने प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी थी. पायलट दंपत्ति की प्रताड़ना के बाद परिजनों ने अपना आपा खो दिया और फिर बीच सड़क पीड़ित के परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी.
जबतक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते हंगामा काफी बढ़ चुका था. सड़क पर हंगामा और मारपीट होते देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपित पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आखिरकार, पढ़े-लिखे इस दंपति ने क्या किया, जो लोगों ने उन्हें बीच सड़क पर पीटा.
पायलट दंपत्ति ने बच्ची को प्रेस से कई जगह जलाया
द्वारका डिस्ट्रिक के DCP ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस को कॉल मिली कि कुछ लोग द्वारका साउथ थाने इलाके में एक पायलट और उसके पति की बीच सड़क पिटाई कर रहे हैं. जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हंगामे को शांत कराते हुए पिट रहे दंपति को बचाया. जांच में पता चला कि 2 महीने से एक 10 साल की बच्ची आरोपी दंपति के घर में रहकर सहायिका के तौर पर काम करती थी. महिला पायलट और उसका पति लगातार उस सहायिका के साथ मारपीट करता रहता था, लेकिन प्रताड़ना की हद तब पार हो गई जब बच्ची को आरोपी दंपत्ति ने प्रेस से कई जगह जला दिया. कल सुबह मौका देख वह बच्ची उनके घर से भाग निकलने में सफल हुई. उसने अपने परिजनों को पूरा किस्सा सुनाया. अपने बच्ची को इस तरह जख्मी और लाचार देख परिजनों ने अपना आपा खो दिया और आरोपी के घर पहुंच हंगामा करने लगे. आरोपी दंपति अपने घर के नीचे हंगामा होते देख उन्हें भगाने लगे. इसी दौरान गुस्साए पीड़ित के परिजनों ने गेट के भीतर से खींच पहले महिला पायलट को पीटा. उसके बाद महिला पायलट को पिटता देख बचाने आये उसके पति को भी लोगों ने जमकर पीटा.
पायलट दंपति के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज
द्वारका डिस्ट्रिक डीसीपी एम हर्षवर्धन ने abp live की टीम को आगे जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित बच्ची की मेडिकल कराने के साथ काउंसलिंग कराया गया. पुलिस ने पीड़ित और उसके परिजनों द्वारा दिए गए शिकायत के अनुसार आरोपी दंपति के खिलाफ धारा 323, 324, 342 के अलावा चाइल्ड लेबर एक्ट, 75 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. महिला पायलट और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान 33 वर्षीय पूर्णिमा बागची और उसके पति की 36 वर्षीय कौशिक बागची के रूप में की है. आरोपी महिला एक निजी एयरलाइंस कंपनी में पायलट है, जबकि उसका पति दूसरे निजी एयरलाइंस कंपनी ग्राउंड स्टॉफ के पद पर कार्यरत है. बता दें कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 13 साल की बच्ची को एक कपल ने काम पर रखा था. फिर उस पर बेइंतहा जुल्म किए. उसके शरीर को गर्म चिमटे से दागा और डंडों से पीटा. उसे कई दिनों तक खाना भी नहीं दिया. नाबालिग डस्टबिन से खाना उठाकर अपना पेट भरती थी. गुरुग्राम पुलिस ने बच्ची को उनके चंगुल से छुड़ाया और आरोपी कपल को गिरफ्तार किया. इस मामले में जिस कंपनी में आरोपी दंपति कार्य कर रहे थे, कंपनी प्रबंधन ने मामला सामने आने क ेबाद दोनों को जॉब से निकाल दिया है.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: 'मणिपुर जल रहा है', राघव चड्ढा ने डबल इंजन पर उठाए सवाल, बोले- 'NDA की रणनीति में व्यस्त है सरकार'