राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक व्यक्ति खुद मोबाइल से वीडियो बनाता हुआ एक आलम मुरादाबादी बिरयानी की दुकान चलाने वाले युवक को डरा धमका रहा है और उसे गालियां दे रहा है. विशेष समुदाय से खुद को बताने वाला यह व्यक्ति बिरयानी की दुकान को बंद कराने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं वीडियो बनाने वाले युवक ने बिरयानी की दुकान चलाने वाले लोगों के धर्म को लेकर अपशब्द कहे हैं.
बुराड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बुराड़ी थाना पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर भी पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने वीडियो बनाने वाले और बिरयानी की दुकान बंद कराने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी बात कही है.
आरोपी युवक के बारे में नहीं चल पाया है कुछ पता
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो बनाने वाला और बिरयानी की दुकान चालक को धमकाने वाला युवक कौन है लेकिन पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में गिरफ्तारी के दावे कर रही है.
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Price: जानें, अभी किस राज्य में सबसे महंगा है पेट्रोल-डीजल?