Video: दिल्ली में 'स्पाइडरमैन' बोनट पर कर रहा था स्टंट, गाड़ी के मालिक और ड्राइवर का कटा भारी चालान
Delhi News: स्पाइडरमैन बने युवक की पहचान नजफगढ निवासी 20 वर्षीय आदित्य के तौर पर हुई. ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक और चालक का भारी भरकम चालान काटा है. आदित्य बोनट पर बैठ स्टंट कर रहा था.
Delhi News: दिल्ली में स्पाइडरमैन बनकर स्कॉर्पियो गाड़ी की बोनट पर स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया. द्वारका इलाके में स्पाइडरमैन की पोशाक पहने युवक स्कॉर्पियो गाड़ी की बोनट पर बैठ कर स्टंट करता नजर आया. लोगों ने खतरनाक स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की. वीडियो के संज्ञान में आते ही द्वारका पुलिस हरकत में आई.
गाड़ी का पता लगने के बाद पुलिस ने मालिक और चालक पर 26 हजार रुपये का भारी चालान कर दिया. स्पाइडरमैन बने युवक की पहचान नजफगढ निवासी 20 वर्षीय आदित्य के तौर पर हुई. स्कॉर्पियो चला रहा युवक 19 साल का गौरव सिंह महावीर एंक्लेव का रहने वाला है.
ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक और चालक का खतरनाक ड्राइविंग, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना गाड़ी चलाने और सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए 26 हजार रुपये का चालान काटा है. बता दें कि आदित्य पर अप्रैल महीने में भी भारी भरकम ट्रैफिक पुलिस पर भारी भरकम जुर्माना लगा था.
राजधानी दिल्ली में स्पाईडरमैन गिरफ्तार, चलती कार के बोनट पर बैठ स्टंटबाजी करते स्पाईडरमैन कि वीडियो वायरल होने पर किया ट्रैफिक पुलिस ने करवाई, गाड़ी जब्त करने के साथ लगाए भाड़ी जुर्माना #delhiviralvideo #carStunt #TrafficPolice pic.twitter.com/oE2lVspX4n
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) July 24, 2024
स्पाइडरमैन बनना युवक को पड़ा भारी
आदित्य नजफगढ इलाके में स्पाइडर मैन की पोशाक पहने गर्लफ्रेंड के साथ बाइक चलाता नजर आया था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. ट्रैफिक पुलिस स्टंट के वीडियो बनाने से बचने की सलाह देती रहती है. एक बार आगाह करते हुए कहा गया है कि सड़कों पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिंदगी को दांव लगाने वाले स्टंट पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है खतरनाक ड्राइविंग या यातायात नियमों के उल्लंघन की तुरंत शिकायत करें.
आनंद विहार, निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज...दिल्ली के 13 रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, पढ़ें लिस्ट