(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM केजरीवाल की गैरमौजूदगी में 27 मार्च को दिल्ली में विशेष सत्र, इस मुद्दे पर होगी चर्चा
Delhi Assembly Session: मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुख्य सचिव को आदेश दिया गया. इसमें कहा गया है कि सभी अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाइयों और मुफ्त टेस्ट की स्थिति को लेकर रिपोर्ट दें.
Delhi Vidhan Sabha Special Session: दिल्ली में बुधवार (27 मार्च) को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में विधानसभा का ये पहला सेशन होगा. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुख्य सचिव को आदेश दिया गया है कि राजधानी के सभी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाइयों और मुफ्त टेस्ट की स्थिति को लेकर रिपोर्ट दें. आदेश में कहा गया है कि अगर मुफ़्त दवा की कमी हो तो उसको ठीक करने की कार्य योजना के साथ आएं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अगर मुफ़्त टेस्ट की कमी हो तो उसको ठीक करने का पूरा प्लान भी लेकर आएं. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज खुद दिल्ली विधानसभा की चर्चा में जवाब देंगे और सूचित करेंगे.
27 मार्च को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र
दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए 27 मार्च को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी की हिरासत में होने के बावजूद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (26 मार्च) को राजधानी में स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने का निर्देश जारी किया. भारद्वाज ने दिल्ली के निवासियों के कल्याण के प्रति अरविंद केजरीवाल के समर्पण पर फोकस करते हुए कहा, “ईडी की हिरासत में होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं.''
अरविंद केजरीवाल के निर्देश में सौरभ भारद्वाज को दिल्ली के लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों, खासकर स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. भारद्वाज ने इस बात पर जोर दिया कि केजरीवाल के प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि नागरिकों को उनकी अपनी परिस्थितियों की परवाह किए बिना सभी जरूरी मेडिकल सर्विस मिले.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, जानें डिटेल