(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव से एसडीएम कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को कहा
Atishi News: मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे पत्र में निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर आईएएस और दानिक्स के वरिष्ठ अधिकारियों का दल बनाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई.
Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi Governemnt) की मंत्री आतिशी (Atishi) ने सोमवार को सेवा और सतर्कता विभाग (Delhi Servies and Vigilance Department) की जिम्मेदारी संभालते ही एक्शन में दिखीं. उन्होंने दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी को संभालते ही मुख्य सचिव को एसडीएम कार्यालयों में रिश्वतखोरी की शिकायतों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. बता दें कि सोमवार को ही आतिशी ने सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी संभाली है. आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे पत्र में निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और दानिक्स के वरिष्ठ अधिकारियों का दल बनाने को कहा है. ताकि एसडीएम कार्यालयों में जारी भ्रष्टाचार (Corruption in SDM Office) पर लगाम लग सके.
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य सचिव नरेश कुमार को कम से कम पांच उप संभागीय मजिस्ट्रेट कार्यालयों (SDM Office) में जाकर शिकायत की जांच करनी चाहिए. आतिशी ने दिल्ली सरकार के मुख्य सतर्कता अधिकारी की भी जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्य सचिव से कहा कि वह एक सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट जमा करें. आतिशी ने विभाग संभालने के तत्काल बाद एसडीएम कार्यालयों में विभिन्न प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी मामलों का संज्ञान लिया. मुख्य सचिव को बतौर मुख्य सतर्कता अधिकारी, वरिष्ठ आइएएस-दानिक्स अधिकारियों की टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर दिल्ली के सभी एसडीएम कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव को स्वयं कम से कम पांच कार्यालयों का निरीक्षण करने और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव को एसडीएम कार्यालयों में जारी भ्रष्टाचार पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है.
SDM कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा
केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को दिए अपने आदेश में स्पष्ट किया कि जनसुनवाईं के दौरान उन्हें भ्रष्टाचार को लेकर कई शिकायतें मिली हैं. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि एसडीएम कार्यालयों में कुछ सरकारी अधिकारी राजस्व विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न प्रमाणपत्रों के आवेदनों को सुविधाजनक बनाने के बदले में रिश्वत मांगते हैं. एसडीएम कार्यालय उन नोडल प्वाइंटस में से एक हैं, जहां लोग आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज के लिए आते हैं. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कैग के हवाले से प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट कर सोमवार को कहा कि बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार के 75 वर्ष के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं.