Delhi Crime News: दिल्ली में आये दिन यह सुनने को मिलता है कि पुलिस वाले बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते हैं, लेकिन नियमों से परे जाकर वसंत कुंज इलाके की हाउसवाइफ से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगना एक कांस्टेबल को महंगा पड़ गया. दिल्ली पुलिस की सतर्कता शाखा (विजिलेंस ब्रांच) ने इस मामले की प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया. 


दरअसल, वसंत कुंज इलाके की महिला (हाउसवाइफ) ने दिल्ली पुलिस की सतर्कता शाखा से पुलिस हेल्पलाइन पर एक शिकायत की थी. महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि एक कांस्टेबल ने रंगपुरी पहाड़ी इलाके में निर्माण कार्य जारी रखने के लिए उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है. 


कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


दिल्ली पुलिस उपायुक्त (सतर्कता) अन्येश रॉय ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को बताया कि कांस्टेबल अमित को एक गृहिणी द्वारा 9 अक्टूबर को सतर्कता हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी के अनुसार महिला की शिकायत की पुष्टि करने के बाद सतर्कता शाखा की टीम ने जाल बिछाया. 


आरोपी कांस्टेबल ने रिश्वत की पहली किस्त के लिए जो जगह मुकर्रर की, वहां पर पहले से ही सादी वर्दी में विजिलेंस की टीम तैनात हो गई. फिर, महिला द्वारा वहां पहुंचकर रिश्वत देते वक्त घात लगाकर बैठे विजिलेंस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 


डीसीपी रॉय ने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. विजिलेंस टीम अब इस बात का भी पता लगा रही है कि रिश्वत के इस खेल में और कौन-कौन शामिल है. इस बीच आरोपी कांस्टेबल को राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 


ये भी पढ़ें: 'अमेरिका में भी फ्री रेवड़ी', डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान पर अरविंद केजरीवाल हुए खुश