Delhi News: दिल्ली के विकास नगर (Vikas Nagar) इलाके में पार्किंग को लेकर 42 साल के एक व्यक्ति को पड़ोसी ने गोली मार दी. पुलिस ने आरोपी विकास नगर निवासी आशीष को गिरफ्तार कर लिया है. बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त (DCP) समीर शर्मा ने बताया कि 17 अक्टूबर को रणहोला पुलिस स्टेशन में गोलीबारी की घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) में कॉल प्राप्त हुई थी.


पार्किंग को लेकर था विवाद
डीसीपी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शेर सिंह को आशीर्वाद अस्पताल में भर्ती कराया. उसके सिर में गोली लगी थी. अब उसकी हालत खतरे से बाहर है. घायल शेर सिंह ने अपने बयान में कहा कि उनके पड़ोसी आशीष ने सोमवार की शाम करीब सात बजे जब वह अपनी दुकान पर बैठा था, उसे गोली मार दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. डीसीपी ने कहा कि पुलिस आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गंदा नाला से पकड़ने में कामयाब रही.


दोस्त से खरीदी देशी पिस्टल
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि पार्किंग के मुद्दे पर उसका शेर सिंह से विवाद हुआ था. उसने आरोप लगाया कि शेर सिंह ने उसके परिवार पर काला जादू किया था और बदला लेना चाहता था. डीसीपी ने कहा कि वारदात में इस्तेमाल देशी पिस्टल आरोपी ने अपने एक दोस्त से खरीदी थी.


मानसरोवर पार्क इलाके में भी पार्किंग विवाद 
वहीं कुछ दिनों पहले दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में पार्किंग विवाद के चलते तीन लोगों ने पिता और पुत्र पर जानलेवा हमला कर उनको बुरी तरह घायल कर दिया था. इस पूरे मामले को लेकर तुषार नाम के पीड़ित ने मानसरोवर पार्क थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई थी.


ये भी पढ़ें-
Delhi Firecracker Fine: दिल्ली में पटाखे खरीदने और जलाने पर 200 रुपये जुर्माना और छह महीने की हो सकती है कैद- गोपाल राय