Delhi Air Pollution News: दिल्‍ली में लगातार पांचवें दिन प्रदूषण की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. यही वजह है कि सीएक्यूएम के आदेश पर दिल्‍ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में GRAP-3 को शुक्रवार से लागू कर दिया. इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरकारी दफ्तरों के समय भी प्रदूषण मद्देनजर बदल दिए हैं. अब इस पर दिल्ली एलजी दफ्तर ने इस पर सवाल उठाए हैं.  


दिल्ली उपराज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फाइल पर प्रस्ताव सबसे पहले 14 अक्टूबर को पेश किया गया था. साफ है कि प्रदूषण की मौजूदा स्थिति से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने आसान तरीका अपनाया है. जबकि 24 अक्टूबर 2024 को डीडीएमए की बैठक में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई थी.


डीएमआरसी की बैठक में सरकारी कार्यालयों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करने का प्रस्ताव भी शामिल था. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने इस प्रस्ताव का समर्थन भी किया था. प्रदूषण की रोकथाम के लिए सबको पर भीड़ यानी ट्रैफिक को कम किया जाना चाहिए.  


प्रस्ताव पर अमल में 15 दिनों की देरी क्यों?


इस प्रस्ताव को 1 नवंबर 2024 तक लागू करने की बात भी कही गई थी. इसे लागू करने में 15 दिन की देर कर दी गई. सरकार की तरफ से कम से कम धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सड़कों की मरम्मत, फुटपाथों को ढंकना और हरा-भरा करना जैसे कार्य करना चाहिए था. ताकि प्रदूषण बढ़ने पर आपातकालीन उपायों का सहारा न लेना पड़े. यानी GRAP की पाबंदियों की आवश्यकता ही न पड़े.


'प्रदूषण को गंभीरता से न लेने का आरोप'


दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल  वी के सक्सेना की तरफ से ये प्रतिक्रिया इस बात को लेकर आई जब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली में प्रदूषण रोकथान के लिए सरकारी दफ्तरों के कामकाज के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया था. सड़कों पर ट्रैफिक और उससे होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में सभी सरकारी कार्यालय, दिल्ली सरकार,नगर निगम और केंद्र सरकार के कार्यालयों के कामकाज के समय में बदलाव किया गया है. 


दरअसल, CM आतिशी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए साझा किया कि सड़कों से ट्रैफिक और उससे होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली भर के सरकारी कार्यालय अलग-अलग समय पर काम करेंगे. 


दिल्ली में सरकारी दफ्तारों का नया टाइम टेबल



  • दिल्ली नगर निगम: सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक.

  • केंद्र सरकार: सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक.

  • दिल्ली सरकार: सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक. 


पीक आवर्स के दौरान प्रदूषण होगा कम


दिल्ली सरकार के इस कदम से अलग-अलग समय पर कार्यालय खुलने और बंद होने से सुबह और शाम के पीक आवर्स के दौरान ट्रैफिक का दबाव कम होगा. ट्रैफिक न होने के कारण इससे होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी. 


बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए एनसीआर में शुक्रवार से ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू है. GRAP-3 के तहत दिल्ली में ई-बस और सीएनजी से चलने वाली बस को छोड़कर इंटरस्‍टेट बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बीएस-3 पेट्रोल, बीएस-4 डीजल फोर व्‍हीलर वाहनों पर भी रोक लगाई गई है. कंस्‍ट्रक्‍शन एक्टिविटी की कुछ श्रेणियों को भी रोक दिया गया है. 


दिल्ली में लड़की से छेड़छाड़ का किया विरोध तो आरोपी ने चाकू से गोदा, पीड़ित की पत्नी ने क्या कहा?