Delhi News: दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में केजरीवाल सरकार ने प्रदेश में सख्त पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है. इसी बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में फ्रूट मार्केट और नेहरू मार्केट को कोविड मानदंडों के उल्लंघन के लिए 31 दिसंबर की रात 10 बजे तक बंद करने का फैसला लिया गया है. 


कोरोना मामलाें में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से कई तरह की पाबंदिया लागू कर दी गई है. होटल, रेस्टोरेंट, मॉल्स, मेट्रो ट्रेन आदि को लेकर नियम लागू कर दिए गए हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में येलो अलर्ट के साथ नाइट कर्फ्यू भी लागू है.


दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 



दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना मामलाें की बात करें तो  923 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं.  वहीं पिछले 24 घंटे में अकेले दिल्ली में 71, 696 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1. 29 फीसदी हो गई है. वहीं यहां सक्रिय मामलों की संख्या 579 है. यानि 579 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की वजह से 25,107 लोगों की मौत हो चुकी है. हर तीन लाख की आबादी पर 3 सक्रिय मामले हैं.


दिल्ली में क्या-क्या हैं सरकारी गाइडलाइंस



  • दिल्ली में कोरोना की मार को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन बैन हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए शहर में कहीं भी भीड़ इकट्ठा न होने देने की हिदायत दी गई है.

  • दिल्ली के बाजारों को अब ऑड-इवन के तहत खोला जा रहा है और सख्ती के साथ नो मास्क नो एंट्री का पालन करवाया जा रहा है.जो बिना मास्क के दुकानों में जाएंगे उन्हें सामान नहीं मिलेगा.

  • दिल्ली में इस दौरान सिनेमा हॉल, मैरिज हॉल, स्पा, जिम, स्कूल और युनिवर्सिटी को फिलहाल अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा.

  • राजधानी में सभी सामाजिक, सांस्कृतिक,धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है.

  • रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है.

  • अगर आप ईयर एंड की पार्टी करना भी चाहते हैं तो उसके लिए होटल और रेस्तरां सबसे सुरक्षित विकल्प हैं. दिल्ली में होटल और रेस्तरां को सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक अपनी क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ काम करने की अनुमति दी गई है. वहीं बार भी दोपहर 12 बजे से रात के 10 बजे तक अपनी आधी सीटिंग़ कैपेसिटी के साथ खोले जा सकते हैं.  




ये भी पढ़ें :-


Delhi Weather News: दिल्ली में 3 जनवरी तक शीतलहर जारी रहने के आसार, मौसम विभाग ने दी जानकारी


New Year 2022 Celebration: क्या दिल्ली में बैन है न्यू ईयर पार्टी? क्या हैं गाइडलाइंस, जान लीजिए अभी, नहीं तो हो सकती है परेशानी