Jahangirpuri Violence: दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा के अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार, कई धाराओं में मामला दर्ज
Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में भड़की हिंसा के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस ने मामले में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और पांच तलवार बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120बी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर निकाली जा रही है शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी से हिंसा भड़क उठी थी.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई
हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. पुलिस ने शोभायात्रा के दौरान गोली चलाने वाले शख्स असलम को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने असलम के पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली है. आरोप है कि उसने पिस्तौल से जुलूस में गोली चलाई थी. जहांगीरपुरी हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. हिंसा से जुड़े लोगों की धर पकड़ का सिलसिला शुरू हो गया है. दिल्ली पुलिस ने अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिस्ट जारी की है.
Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब प्रशासन उठा रहे ये कदम
- जाहिद, उम्र- 20 वर्ष
- अंसार, उम्र- 35 वर्ष
- शहजाद, उम्र- 33 वर्ष
- मुख्तार अली, उम्र- 28 वर्ष
- मो. अली, उम्र- 18 वर्ष
- आमिर, उम्र- 19 वर्ष
- अक्सार, उम्र-26 वर्ष
- नूर आलम, उम्र- 28 वर्ष
- मोहम्मद असलम, उम्र- 21 वर्ष
- जाकिर, उम्र-22 वर्ष
- अकरम, उम्र- 22 वर्ष
- इम्तियाज, उम्र- 29 वर्ष
- मो. अली, उम्र- 27 वर्ष
- अहीर, उम्र- 35 वर्ष
- सौरभ, उम्र- 42 वर्ष
- सूरज, उम्र- 21 वर्ष
- नीरज, उम्र- 19 वर्ष
- सुकेन, उम्र- 45 वर्ष
- सुरेश, उम्र- 43 वर्ष
- सुजीत सरकार, उम्र- 38 वर्ष
शांति बहाल करने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
20 आरोपियों के अलावा हिंसा मामले में दो किशोरों को भी गिरफ्तार किया गया है. जहांगीरपुरी हिंसा के बाद पुलिस चौकन्ना है. इलाके में शांति बहाल करने के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद कर उपद्रवी तत्वों को पहचानने की कोशिश की जा रही है.