Delhi Encroachment: डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP! आदेश गुप्ता ने पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के मेयर को भी लिखा अतिक्रमण हटाने की चिट्ठी
पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों के महापौरों को उनके क्षेत्रों में ‘‘रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण को समाप्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया.
![Delhi Encroachment: डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP! आदेश गुप्ता ने पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के मेयर को भी लिखा अतिक्रमण हटाने की चिट्ठी Delhi Violence News Adesh Gupta wrote a letter to East, South mayors to remove illegal encroachments Delhi Encroachment: डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP! आदेश गुप्ता ने पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के मेयर को भी लिखा अतिक्रमण हटाने की चिट्ठी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/6174b11588f972640572ebeacb14998c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Violence News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) द्वारा हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी(Jahangirpuri) में कई ‘‘अवैध’’ ढांचों को ढहाने के एक दिन बाद पार्टी की दिल्ली(Delhi) इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों के महापौरों को भी उनके क्षेत्रों में ‘‘रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण’’ को समाप्त करने के लिए, इसी तरह का अभियान चलाने के लिए पत्र लिखा.
गुप्ता ने इस मुद्दे पर यहां दो संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया, जिस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) को एक "दंगा पार्टी" करार दिया और आरोप लगाया कि उसके विधायक और पार्षद दिल्ली में "अवैध रूप से" रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने में मदद कर रहे हैं.
बुधवार को इलाके में अतिक्रमण रोधी चलाया गया अभियान
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान क्षेत्र में हिंसा भड़कने के बाद गुप्ता ने उत्तर दिल्ली नगर निगम को पत्र लिखा था, जिसके बाद निगम ने बुधवार को इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया. हालांकि, उच्चतम न्यायालय के यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश पर डेढ़ घंटे तक चले इस अभियान को रोक दिया गया था. गुप्ता ने गुरुवार को पत्र साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के महापौरों और आयुक्तों को पत्र लिखकर उन्हें उनके क्षेत्रों में बांग्लादेशी, रोहिंग्या और असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी भूमि के अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर का उपयोग करके सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. हालांकि, पत्रों में "रोहिंग्या और बांग्लादेशियों" का उल्लेख नहीं है.
केजरीवाल सरकार APP का दूसरा नाम अब दंगा पार्टी
गुप्ता ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में आयोजित पहले संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के समर्थन में आ गए थे जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल यमुना खादर में अपनी जमीन से हटा दिया था. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आप का दूसरा नाम अब दंगा पार्टी है. इसके विधायकों और पार्षदों ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को दिल्ली में बसाने में मदद की है. केजरीवाल सरकार उन्हें मुफ्त राशन, पानी और बिजली मुहैया कराती है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उन्हें (आप नेताओं को) लोगों और देश की कोई चिंता नहीं है. उनकी एकमात्र चिंता वोट है.
बीजेपी रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को बसाने के लिए जिम्मेदार हैः आप
आप नेताओं ने बीजेपी पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि वह पिछले आठ वर्षों में देश भर में रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को बसाने के लिए जिम्मेदार है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित पार्टी नेताओं ने बुधवार को यह भी कहा कि देश को दंगों से मुक्त करने के लिए बीजेपी मुख्यालय को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
गुप्ता ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे जहांगीरपुरी में "दंगाइयों" को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जहांरीपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी. जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था. झड़पों के दौरान कम से कम नौ लोग घायल हो गए, जिनमें आठ पुलिसकर्मी थे. बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस और वामपंथी नेता दंगाइयों को खुश करने के लिए जहांगीरपुरी गए हैं. मुझे यह भी पता चला है कि ममता बनर्जी (टीएमसी प्रमुख) भी उनसे मिलने आ रही हैं.
यह भी पढ़े-
Jahangirpuri News: शफीकुर्रहमान बर्क की अगुवाई में सपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम जाएगी जहांगीरपुरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)