Delhi Viral Video: युवाओं में रील्स और शॉर्ट वीडियो बना कर लोकप्रियता हांसिल करने की दीवानगी इस कदर बढ़ने लगी है कि उसका असर अब आम लोगों की जिंदगियों पर भी पड़ने लगा है. कई बार से वीडियो बनाने वाले लोग खुले आम ऐसे खतरनाक स्टंट करते हैं जो दूसरों के लिए खतरा बन जाता है.
वहीं रील्स बनाने वालों का दीवानापन कई बार आम लोगों के लिए परेशानियां भी खड़ी कर देता है. ये सब सिर्फ और सिर्फ इसलिए किया जाता है ताकि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो जाये जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़े और उन्हें ढेरों व्यूज और लाईक्स मिले.
वीडियो बनाने के चक्कर मे लगाया फ्लाईओवर पर जाम
ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है बाहरी दिल्ली के पश्चिमी विहार इलाके का, जो उसके बनने के दौरान लोगों के लिए खतरा होने के साथ उनके लिए परेशानी का भी कारण बन गया. इस वीडियो को दो युवकों ने मिल कर बनाया है, जिसे खरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर चलती गाड़ी के साथ-साथ बीच सड़क पर रोक कर भी बनाया गया, जो सड़क पर लंबे जाम का कारण बन गया और लोग काफी देर तक उस जाम में फंसे रहे, लेकिन दोनों शख्स इन सब से बेपरवाह हो कर वीडियो बनाते रहे.
बीच फ्लाईओवर पर गाड़ी टोक कर शख्स ने बनाई रील
वायरप हो रहा वीडियो पश्चिम विहार स्थित फ्लाईओवर का है, जहां ISUZU पिकअप गाड़ी में सवार दो शख्स गाड़ी का गेट खोल कर ज़िग-जैग कर के गाड़ी चलाते दिखे. इतना ही नहीं व्यस्त समय मे उन्होंने बीच फ्लाईओवर पर गाड़ी को रोक कर भी रील्स बनाया, जिस कारण वहां पर काफी लंबा जाम लग गया. इस वीडियो को बनाने के लिए उन्होंने ड्रोन कैमरे के साथ मोबाइल कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया था.
लोगों ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग
उन दोनों युवकों की यह दुस्साहस भरी कारिस्तानी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं.
कई लोगों ने इसे एक्स पर दिल्ली पुलिस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और डीसीपी आउटर को टैग कर कार्रवाई करने की मांग भी की है. शख्स के वीडियो अपलोड करने के बाद उस पर अब तक 100k से अधिक व्यूज आ चुके है. जबकि वीडियो को हजार से ज्यादा बार रिपोस्ट भी किया गया है. वहीं दर्जनों कॉमेंट्स के साथ अब तक इस वीडियो को लगभग 1300 लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें: सुनीता केजरीवाल से मुलाकात कर निकलीं कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री बनने की बात पर किया बड़ा दावा