Delhi Viral Video: दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां रामलीला (Ramleela) में भाग लेने वाले एक व्यक्ति की स्टेज पर ही हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई. सुशील कौशिक नाम के कलाकार स्टेज पर श्रीराम की भूमिका निभा रहे थे, तभी अचानक तबीयत खराब होने की वजह से स्टेज से नीचे जाने लगे. ये देखकर लोग चिंतित हुए और उनके पास पहुंचे. हालत बिगड़ने पर सुशील कौशिक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मृतक सुशील कौशिक की उम्र 54 वर्ष बताई जा रही है.
सुशील कौशिक के बारे में बताया जा रहा है कि वह प्रॉपर्टी डीलर थे. वह रामलीला के मंचन से लंबे समय से जुड़े हुए थे. जब सुशील को लगा कि उनकी तबीयत बिगड़ रही है तो वह मंच से नीचे उतर गए जिससे लोग भी घबरा गए. इसके बाद एम्बुलेंस लाई गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
कई वर्षों से रामलीला से जुड़े थे सुशील कौशिक
वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड से भजन की आवाज आ रही है और राम का किरदार निभा रहे सुशील भी नीचे बैठकर गुनगुना रहे हैं. फिर वह उठकर थोड़ा चलते हैं और अचानक उनके सीने में दर्द होने लगता है जिसके बाद वह मंच के पीछे चले जाते हैं. सुशील कौशिक विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले थे.
रामलीला का मंचन जय श्री रामलीला कमिटी झिलमिल विश्वकर्मा नगर की ओर से कराया जा रहा था. बताया जा रहा है कि सुशील कौशिक 32 वर्षों से रामलीला से जुड़े हुए थे.
हार्ट अटैक से मौत की घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
यह कोई पहली घटना नहीं जब स्वस्थ दिख रहे व्यक्ति की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई हो. बीते कुछ वर्षों में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं जब चलता-फिरता व्यक्ति अचानक हार्ट अटैक का शिकार हो रहा है. कभी बैंक में, किसी मॉल में, स्टेज पर नृत्य करते वक्त, बाइक चलाते वक्त या फिर जिम में एक्सरसाइज करते वक्त लोग अचानक सीने में दर्द की शिकायत करते हुए पाए गए और उनकी उसी वक्त मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- DTC बस मार्शल्स की बहाली का ऑर्डर कब निकाल रहे LG साहब! सौरभ भारद्वाज का बड़ा सवाल