Delhi : सोशल मीडिया के इस जमाने मे सोशल मीडिया पर एक से एक ऐसे वीडियो उपलब्ध हैं, जो लोगों को हंसने पर मजबूर करने के साथ कुछ सवाल भी छोड़ जाते हैं. इन्हें देख कर लोग भी ऐसे अनोखे वीडियो बनाने के लिए प्रेरित हो जाते हैं, जो कई बार वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली मेट्रो का वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो गेट पर लगे फीते को काट कर उदघाटन करते एक शख्स को देखा जा रहा है. ये वीडियो कोई आधिकारिक उद्घाटन का नहीं है, इस वजह वजह से ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है कि क्यों किसी ने मेट्रो ट्रेन के गेट पर रिबन बांधी, और किसने इसे काटा.


मेट्रो में कहां से आई कैंची


 वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो ट्रेन के गेट पर लाल रंग का रिबन बंधा है और मेट्रो में सवार होने के लिए गेट पर खड़ा व्यक्ति असमंजस की स्थिति में है कि वो क्या करे, कैसे अंदर जाए ? इसे देख कर वहां मौजूद लोग और मेट्रो में सवार यात्री ठहाके लगा रहे हैं. तभी किसी ने कैंची से रिबन काटी और वो व्यक्ति मेट्रो ट्रेन में सवार हो गया.


लाखों लोग देख चुके हैं वीडियो 


इस वीडियो को देख कर काफी लोग आनंद उठा रहे हैं और इसे लाखों लोग अब तक देख चुके हैं. वीडियो को देख कर कई यूजरों से सवाल उठाया है कि मेट्रो के अंदर कैंची कहां से आई. मेट्रो की इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोई कैसे कैंची लेकर पहुंच गया और फिर इस रिबन को काटा.


रिबन सेरेमनी इन मेट्रो


बता दें कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो को "रिबन सेरेमनी इन मेट्रो" कैप्शन दिया गया है. जिसे देख कर कई लोग आनंदित हो रहे हैं, तो कुछ ने इस वीडियो को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है.


ये भी पढ़ें :-Delhi-Mumbai Expressway: मोदी को 2024 में फिर से सत्ता तक पहुंचाने के रास्ते को आसान करेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे