Delhi: डावली में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला, हमलावरों की तस्वीर CCTV में हुई कैद
Delhi news: स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला को रोक कर ताबड़तोड़ उन पर सुए से दर्जनों बार हमला कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोग या तो तमाशबीन बने रहे, या फिर वहां से भागते नजर आए.
Mandawali murder case: मंडावली में बुजुर्ग महिला की सुए से गोद कर हत्या करने वाले बदमाशों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दिल्ली अब दिल वालों की नही बल्कि डरपोक और तमाशबीन लोगों की हो गयी है, इसकी बानगी देखने को मिली मंडावली इलाके में जहां एक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तीन बदमाशों नें सुए से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी. हैरानी की बात ये है कि दिन-दहाड़े हुए इस सनसनीखेज हत्या को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों के भीतर पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नजर नहीं आया. उन्होंने बाइक पर सवार हो कर बुजुर्ग महिला की रेकी की और फिर एक जगह बाइक को रोक कर बुजुर्ग का इंतजार किया और जैसे ही स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला वहां पहुंची, उन्होंने बुजुर्ग को रोक कर सुए से ताबड़तोड़ दर्जनों बार हमला कर दिया.
इस दौरान वहां मौजूद लोग या तो तमाशबीन बने रहें, या फिर वहां से भागते नजर आए. लेकिन किसी ने भी उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं की. हत्या के बाद हमलावर, आराम से बाइक पर सवार हो कर फरार हो गए.
हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
अब इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ नजर आ रहा है की बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और फिर बाइक को सड़क के किनारे खड़ी कर के आगे की तरफ बढ़ गए. जहां थोड़ी ही देर के बाद स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला पहूंची. जिनका उन्होंने बड़ी ही बेरहमी से दर्जनों बार सुए से गोद कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, लड्डू नागर, अय्या यादव और मोनू डेढा के रूप में हुई है.
पूर्व किराएदार पर रंजिश में हत्या करावने का शक
इस मामले में एक पूर्व किरायेदार पर हत्या का शक जाहिर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की मंडावली में काफी संपत्ति है, जिसमें उन्होंने कई किराएदारों को रख रखा है. जिनमें से एक को उन्होंने एक सप्ताह पहले ही खाली करवा दिया था, क्योंकि उन्हें उस किराएदार के बेटे के आपरधिक प्रवृति के होने और शराब पीकर अक्सर हंगामा करने की शिकायत मिली थी. जिस वजह से बुजुर्ग महिला ने उनसे घर खाली करवा दिया था, जिससे किरायेदार का बेटा काफी नाराज था.
स्वाती मालीवाल का केंद्र सरकार पर निशाना
वहीं इस मामले को लेकर एक बार फिर से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर हमला बोला है. स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. दिल्ली में महिला सुरक्षित नहीं ही हैं. दिल्ली रेप कैपिटल तो थी ही, अब मर्डर कैपिटल भी बनती जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये पूरी घटना हुई है, उसे लेकर दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी तय किए जाने और पुलिस के संसाधन बढाने कि जरूरत है. उनका कहना है कि दिल्ली में आये दिन आपरधिक घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस आप सरकार के साथ मिल कर काम नहीं कर रहे हैं, जो कि काफी शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: दिल्ली के इस इलाके में 10 दिन से वाटर सप्लाई ठप्प, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग