Delhi News: एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव आने के बाद से दिल्ली बीजेपी के नेताओं का आम आदमी पार्टी खिलाफ पहले से ज्यादा सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप नेताओं खासकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आगाह करते हुए नेक सुझाव दिया है कि वो बीजेपी के खिलाफ विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर दें. इसकी जगह विकास की राजनीति पर करें. उन्होंने कहा कि आप नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निगेटिव पॉलिटिक्स के बदले लोगों के लिए काम करने की सीख लेने की जरूरत है. फिर उनके सीएम अरविंद केजरीवाल को कभी भी जांच का सामना करना पड़ सकता है. 


संजय सिंह सीख लेने को तैयार नहीं


दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह 5 राज्यों के चुनाव परिणामों से कोई सबक नहीं ले रहे हैं। हिंदी पट्टी के राज्यों की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रचारित आम आदमी पार्टी के नेताओं की व्यक्तिगत आरोप लगाने की नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में सभी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। आप के एक भी प्रत्याशी कहीं से भी जीत हासिल करने में सफल नहीं हुए. 



AAP नेता करें ये काम


पीएम विरोध के बदले उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सांसद संजय सिंह खुद को विक्टिम बताकर चुनाव लड़ना बंद कर दें. ऐसा इसलिए कि वह दिन दूर नहीं जब उनकी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में अहम भूमिका निभाने के लिए जांच का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने नसीहत भरे लहजे में कहा है कि आप नेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से नकारात्मक राजनीति छोड़कर लोगों के हित में काम करने की राजनीति करें. 


NCRB Report: 19 मेट्रो सिटी की तुलना में दिल्ली में किशोर अपराध कई गुना ज्यादा, अपहरण के 5585 मामले आये सामने, 2436​ के खिलाफ FIR