Delhi: 'पीएम मोदी के नेतृत्व में मातृ शक्ति सुरक्षित, नारी शक्ति वंदन में दिखाई दे रही झलक', वीरेंद्र सचदेवा का बयान
Virendra Sachdeva BJP: वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक नारी शक्ति वंदन मैराथन के दौरान आप यहां उत्साह देख सकते हैं. यह हमारे देश में महिलाओं को सशक्त बनाने का पीएम नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण है.
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva ) ने सोमवार महिला सशक्तिकरण और विकास को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नारी शक्ति वंदन मैराथन के दौरान लोगों से कहा, "आप यहां उत्साह देख सकते हैं. यह हमारे देश में महिलाओं को सशक्त बनाने का पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का दृष्टिकोण है. आप उस सपने की एक झलक यहां देख सकते हैं."
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस 'विकसित भारत' की बात करते हैं, वह केवल 'नारी शक्ति' के आशीर्वाद से ही संभव है' इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वो निरंतर प्रयासरत है.
#WATCH | Delhi: During the 'Nari Shakti Vandan Marathon', Delhi BJP President Virendra Sachdeva says, "You can see the excitement here. It is PM Narendra Modi's vision to empower women in our country, and you can see a glimpse of that dream here. The 'Viksit Bharat' PM Narendra… pic.twitter.com/9LeHgUNEcJ
— ANI (@ANI) March 4, 2024
दिल्ली के सीएम ने महिलाओं को ठगा
महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kerriwal) से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सीएम ने दिल्ली को ठगने का काम किया है. महिला सुरक्षा के नाम पर उन्होंने दिल्ली में पैनिक बैटन घोटाला किया. पैनिक बटन घोटाला उनकी नीयत में खोट का प्रतीक है. मुझे उनसे कोई अपेक्षा नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी बहनें सुरक्षित हैं और देश भी सुरक्षित होगा. बता दें कि महिला सुरक्षा को लेकर सभी सियासी दल बढ़ चढ़कर दावे करते हैं, लेकिन आज भी देश की राजधानी में महिलाए सुरक्षित नहीं हैं. एक बार फिर लोकसभा चुनाव के मद्देनजन सभी प्रत्याशी महिला सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के दावे करने लगे हैं.
Delhi Budget Live: ‘राम-राज्य’ के कॉन्सेप्ट पर होगा केजरीवाल सरकार का बजट, जानें- क्यों है अहम?