Delhi Fire News: दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बेबी केयर न्यू बोर्न अस्पताल में आग लगने के बाद बचाई गई करीब दो महीने की बच्ची की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी के साथ विवेक विहार अग्निकांड (Delhi Vivek Vihar Fire ) में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "शुक्रवार सुबह दो महीने की बच्ची की मौत हो गई. आग की घटना के संबंध में आगे की जांच जारी है. अस्पताल में आग लगने की घटना 25 मई 2024 को हुई थी.


विवेक वहार न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर (Vivek Vahar New Born Baby Care Hospital) में 12 नवजात भर्ती थे. आग लगने से पहले ही उनमें से एक की मौत हो चुकी थी. सभी नवजात शिशुओं को अन्य लोगों की मदद से अस्पताल से बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली के एडवांस एनआईसीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान छह की मौत हो गई थी.


घोर लापरवाही के मिले सबूत


दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, "बेबी केयर न्यू बोर्न चाइल्ड अस्पताल ने ऑक्सीजन सिलेंडर के स्टोरेज के संबंध में गृह मंत्रालय (एमएचए) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने का मामले सामने आये हैं." 23 अप्रैल 2021 के गृह मंत्रालय के सर्कुलर के अनुसार, "ऑक्सीजन को ज्वलनशील और दहनशील पदार्थों से कम से कम 20 फीट की दूरी पर रखा जाना चाहिए. इसके अलावा, 'नो स्मोकिंग' और 'नो ओपन फ्लेम' के संकेत लगाए जाने चाहिए."


कस्टडी में अस्पताल के मालिक और डॉक्टर


दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में अस्पताल के मालिक और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. मालिक की पहचान पश्चिम विहार के भेरा एनक्लेव निवासी नवीन किची के रूप में हुई है. डॉक्टर की पहचान हरियाणा के चरखी दादरी जिले के निवासी डॉ. आकाश के रूप में हुई है.


एक्शन में दिल्ली पुलिस, विदेशी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के खिलाफ मकोका के तहत केस दर्ज