दिल्ली की वोटर लिस्ट में विशेष संशोधन के दौरान एक नवंबर से वोटरओं के नाम दर्ज करने के लिए जागरूकता संदेशों के प्रचार के लिए शहर में बसों पर पोस्टर लगाए जाएंगे और सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जाएगा. चुनाव अधिकारियों ने इसे वोटर ओं के लिए एक महीने तक चलने वाले उत्सव के रूप में मनाने की योजना बनाई है.


इस अभ्यास के दौरान कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 1 जनवरी, 2022 को 18 साल हो रही हो या उससे ज्यादा हो तो वे वोटर के रूप में अपना नाम दर्ज कराने के पात्र होंगे. अंतिम लिस्ट पांच जनवरी को प्रकाशित होगी. दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ऑफिस इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने और किसी भी वोटर का नाम न छूट पाए, इसे सुनिश्चित करने की तैयारी में लगा है. जागरूकता अभियान के पोस्टर में ‘दिल्ली का वोटर उत्सव’ और ‘चलो वोटर बनें हम’ को ‘टैगलाइन’ बनाया गया है. दिल्ली में इससे पहले वोटर लिस्ट जनवरी 2021 में प्रकाशित हुई थी, जिसके अनुसार उस समय शहर में पात्र वोटर ओं की कुल संख्या 1.48 करोड़ से अधिक थी.


दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी ये जानकारी 


दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने के लिए फॉर्म (आवेदन)-6 के साथ तस्वीर, उम्र प्रमाण और निवास प्रमाण को ऑनलाइन या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन करना होगा. उन्होंने सभी नव पात्र लोगों और बचे वोटर ओं से अपील की है कि वह तत्काल ऐप डाउनलोड करें और इस दौरान वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराएं.


ये भी पढ़ें :-


UP Varanasi North Election 2022: वाराणसी उत्तरी पर BJP की लगेगी हैट्रिक या SP, BSP, कांग्रेस का होगा कब्जा, जानें Astrology Prediction


UP Elections: कानपुर में बीजेपी का चुनावी मंथन, धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल और दिनेश शर्मा सहित जुटेंगे कई कद्दावर नेता