Delhi Wall Collapsed: दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि, जिस निर्माण स्थल की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हुई थी, उसके ठेकेदार और पर्यवेक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान ठेकेदार सिकंदर और सुपरवाइजर सतीश के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि तीसरा आरोपी शक्ति सिंह अभी फरार है.
घटना में 5 मौत और नौ लोग हुए थे घायल
शुक्रवार दोपहर नरेला क्षेत्र के चौहान धर्मकांता के पास बकोली गांव में हुई इस घटना में एक निमार्णाधीन गोदाम की चारदीवारी, जो लगभग 100 फीट लंबी और 15 फीट ऊंची थी उन पर गिर पड़ी, चपेट में आने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए.मजदूर दीवार से सटे एक नींव खोद रहे थे, और मलबे के नीचे दब गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों की मौत पर दुख जताया था.
एमसीडी ने ये कहा था
एमसीडी ने कहा कि, दिल्ली नगर निगम ने 22 अप्रैल को तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी और संबंधित थाने को वहां निर्माण गतिविधियों की अनुमति नहीं देने के लिए लिखा था. 13 जुलाई को, एक जूनियर इंजीनियर ने क्षेत्र के दौरे के दौरान मौके पर निर्माण गतिविधियों को देखा, जिसके बाद संबंधित संपत्ति के मालिक को नोटिस जारी किया गया था.