Delhi News: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली जनता भारी बारिश और बाढ़ की वजह से परेशान है. हजारों लोग घरों से बाहर खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर भूखे पेट सोने के लिए मजबूर हैं. इसके बावजूद दिल्ली के सीएम जनता की समस्याओं पर ध्यान देने के​ बदले मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  बेंगलुरु पहुंच गए हैं. दिल्ली की जनता की अनदेखी वाले इस रवैये अब दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सीएम भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए बेंगलुरु पहुंचे हैं. 


दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने बयान में कहा है कि साथियों, दिल्ली आज बाढ़ से त्रस्त है. हजारों लोग सड़क पर सोने के लिए मजबूर हैं. आज दिल्ली को कुशल नेतृत्व की जरूरत थी. ठीक उसी समय दिल्ली के सीएम अरविंज केजरीवाल पॉलिटिकल टूरिज्म के लिए कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंच गए हैं. बाढ़ की वजह से आज दिल्ली में बीमारियां फैल रही हैं. दिल्ली के छोटे छोटे गरीब बच्चे बीमार हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री का दायित्व था कि वो वहां जाते. लोगों की सेवा करते, लेकिन अपनी भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए वो खुद बेंगलुरु पहुंच गए.



दिल्ली वालों को नहीं चाहिए भ्रष्ट CM


बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा यहीं पर नहीं रुके. आगे उन्होंने कहा कि आज दिल्ली को पार्ट सीएम नहीं, बल्कि फुल टाइम सीएम चाहिए. एक ऐसा सीएम जो दिल्ली वालों की सेवा कर सके, न कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे. उन्होंने दिल्ली के बड़े हिस्से में पानी की कमी के लिए भी सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है.वीरेंद्र सचदेवा ने बाढ़ से प्रभावित गरीब लोगों के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि को भी नाकाफी करार दिया है. बता दें कि दिल्ली के सीएम सोमवार को बीजेपी सरकार विरोधी विपक्षी दलों की एकता बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना हुए था. वह आज भी बेंगलुरु बैठक में शिरकत करेंगे. 
 
यह भी पढ़ें:  मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम को 'गजनी' करार देते हुए क्यों कहा- जिसे सजा दिलाने सत्ता में आए, उसी के साथ बैठकर कर रहे ये काम