Delhi Waqf Board Employees Protest: दिल्ली वक्फ बोर्ड के कई कर्मचारियों ने गुरुवार को सचिवालय के सामने धरना दिया और वेतन को तत्काल जारी करने की मांग की. दिल्ली वक्फ बोर्ड के कर्मचारी और संविदा कर्मचारी दोनों ने भी बोर्ड की ओर से बनाए गए मस्जिदों (Masjid) के इमामों (Imam) और मुअज्जिनों के लिए मानदेय जल्द जारी करने की मांग की प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनको पिछले कई महीनों से मानदेय नहीं मिल है.
दिल्ली वक्फ बोर्ड के एक कर्मचारी ने कहा, "हमने अपने लंबित वेतन के लिए आवाज उठाई और मांग की कि उन्हें तुरंत जारी किया जाए. विरोध प्रदर्शन सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया गया. बाद में दिल्ली के राजस्व मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया." कर्मचारियों ने दावा किया कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के सदस्य बैठक नहीं कर रहे थे जैसा कि वे नियमित रूप से करने वाले थे. इसके खिलाफ भी उनका विरोध था.
सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर भी किया था प्रदर्शन
कर्मचारी ने कहा, "हम मांग करते हैं कि नियमित बैठकें फिर से शुरू की जाएं, ताकि हमारी शिकायतों को सुना जा सके और उनका समाधान किया जा सके." आपको बता दें कि 20 दिसंबर को दिल्ली वक्फ बोर्ड से संबद्ध मस्जिदों के कई इमामों ने यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया कि उनका वेतन कई महीनों से लंबित है. हाल ही में इमामों और मुअज्जिनों की ओर से यह भी दावा किया गया था कि उन्हें पांच महीने से अधिक समय से वेतन नहीं मिला है.
मौलवी और इमामों ने दी थी सरकार को चेतावनी
यही नहीं मौलवी और इमामों ने बताया था कि सैलरी नहीं मिलने की वजह से उनकी आर्थिक स्थित काफी खराब हो चुकी है. उन्होंने कहा था कि उनके लिए घर के खर्चे पूरे करने मुश्किल हो रहे हैं. सैलरी उनका हक है और इसकी मांग बिल्कुल जायज है. वो अपना हक लेकर रहेंगे और अगर सरकार जल्दी ही सैलरी देने की उनकी मांग को नहीं मानती है, तो आने वाले दिनों में ये और भी एकजुट होकर बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- Kanjhawala Dragged Case: जिस कार से हुआ था एक्सीडेंट, गुजरात की फॉरेंसिक टीम ने क्रेन से टांग कर ऐसे की जांच