Delhi Water Bill Last Date: दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से 31 जनवरी तक पानी के बकाया बिल के सरचार्ज और जुर्माने पर लोगों को 100 प्रतिशत छूट के साथ बिल जमा करने का अवसर दिया गया था. इसकी मंगलवार को अंतिम तारीख है. मंगलवार तक इस अवसर का लाभ न लेने वाले को सरचार्ज और जुर्माने पर किसी प्रकार की छूट नहीं मिल सकेगी यानी उन्हें बिल के साथ विलंबित भुगतान अधिभार (LPSC) भी देना होगा. वैसे इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लोगों को अंतिम तिथि के बारे में जानकारी मुहैया कराई गई है.


केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान राशन और अन्य प्रकार की सरकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को राहत मुहैया कराई गई थी. इस दौरान देश पर बड़े आर्थिक संकट का भी खतरा मंडरा रहा था. लोगों को अपने महीने और साल भर की बजट को संतुलित करने की भी बड़ी चुनौती थी.


दिल्ली सरकार ने पिछले साल से दी थी छूट


ऐसी स्थिति में बिजली का बिल, मकान टैक्स और पानी का टैक्स सहित अन्य सरकारी भुगतान के लिए लोगों पर बड़ी जिम्मेदारियां रहीं. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने पिछले साल से ही कई चरणों में पानी के बकाया बिल में सरचार्ज और जुर्माने पर 100 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया था, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.



अब एलपीएससी के साथ करना होगा भुगतान


गौरतलब है कि जो उपभोक्ता विलंब से या नियमित पानी का बिल बकाया नहीं करते हैं, अब उन्हें निर्धारित बिल के अनुसार एलपीएससी यानी विलंबित भुगतान अधिभार के साथ पानी का बकाया बिल जमा करना होगा. वैसे कई चरणों में मिले इस छूट का ज्यादातर लोगों ने लाभ भी उठाया है.


ये भी पढ़ें- Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम फिर लेगा करवट, चलेंगी तेज हवाएं, जानें- कितना पहुंचा सकता है तापमान?