(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में जल संकट पर संजय सिंह का बड़ा दावा, 'चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही...'
Delhi Water Crisis News: संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली को कैसे पानी देंगे जब हम पानी मिलेगा ही नहीं. अरविंद केजरीवाल ने पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम किया है. इसी को लेकर आतिशी अनशन पर बैठी हुई थीं.
Delhi Water Crisis Hindi: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही दिल्ली में पानी को लेकर आतिशी ने अनशन शुरू किया. आतिशी ने सभी जगह बात की पीएम मोदी को भी पत्र लिखा. 1994 में दिल्ली के लिए पानी का कोटा तय किया था, जब आबादी कम थी , लेकिन अब आबादी बढ़ गई है, कैसे काम चलेगा?
संजय सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली को कैसे पानी देंगे जब हम पानी मिलेगा ही नहीं. अरविंद केजरीवाल ने पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम किया है. इसी को लेकर आतिशी अनशन पर बैठी हुई थीं. कल उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. कल उनको कई जगह ले जाया गया. डॉक्टर ने कहा कि इनको जल्द एडमिट कराया जाए, नहीं तो इनका जीवन जा सकता है. आज हम लोग पीएम को भी चिट्ठी लिख रहे हैं कि हमें पानी पर्याप्त दीजिए.
आतिशी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बता दें कि दिल्ली में चल रहे जल संकट को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं आप नेता आतिशी की तबीयत देर रात बिगड़ गई. उन्हें तड़के करीब 4 बजे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, आतिशी का ब्लड शुगर लेवल आधी रात को 43 और सुबह 3 बजे गिरकर 36 पर पहुंच गया. इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी.
21 जून से अनशन पर थीं आतिशी
आतिशी हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थीं. अनशन के चौथे दिन सोमवार को एलएनजेपी के डॉक्टरों ने आतिशी के स्वास्थ्य की जांच की थी. उनके स्वास्थ्य में गिरावट देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह भी दी थी. उस समय आतिशी ने कहा कि मेरी जान से ज्यादा दिल्ली की जनता को पानी दिलाना जरूरी हैय जब तक दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी नहीं मिल जाता उनका अनशन जारी रहेगा. बीते 21 जून से दिल्ली की जल मंत्री आतिशी 28 लाख दिल्ली के लोगों को हरियाणा से उनके हक का पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी थीं.