Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की बर्बादी रोकने के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, अब ADM-SDM करेंगे ये काम
Delhi Water Crisis News: दिल्ली में पानी की की कमी के बीच बर्बादी रोकने के लिए अब जल मंत्री आतिशी ने एडीएम/एसडीएम स्तर के अधिकारियों को पाइपलाइन की मॉनिटरिंग के लिए तैनात किया है.
Delhi Water Crisis Latest News: दिल्ली में जल संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार में जल मंत्री आतिशी ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के प्रत्येक जोन में अब एडीएम/एसडीएम स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही तहसीलदारों की एक टीम भी तैनात की गई है. इनका काम पानी के टैंकरों की व्यवस्था और पानी से संबंधित शिकायतों के समाधान के काम करना है.
जल मंत्री आतिशी की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है कि दिल्ली में कहीं भी पानी लीकेज बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एडीएम/एसडीएम स्तर के अधिकारियों को दिल्ली में पाइप लाइनों की मॉनिटरिंग करनी होगी. दिल्ली में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से बड़े फैसले लिए जा रहे हैं.
‘पानी की एक भी बूंद बर्बाद नहीं की जा सकती’
जल मंत्री आतिशी की तरफ से मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि ये टीमें मुख्य जल वितरण नेटवर्क की निगरानी और निरीक्षण करेंगी. ये टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख पाइपलाइनों का निरीक्षण करेंगी कि किसी भी पाइपलाइन में कोई रिसाव तो नहीं है और यदि कोई रिसाव है तो उसे 12 घंटे के भीतर ठीक किया जाना चाहिए. दिल्ली में पानी की कमी को देखते हुए पानी की एक भी बूंद बर्बाद नहीं की जा सकती. पानी की निगरानी निरीक्षकों की जो टीम लगाई गई है उन सभी को एक दैनिक रिपोर्ट रोजाना 5 बजे तक कार्यालय में जमा भी करवानी होगी.
जल संकट को लेकर सियासत भी जारी
वहीं दिल्ली में जल संकट को लेकर सियासत भी जारी है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है. दिल्ली सरकार जल संकट के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. दिल्ली को उसके हिस्से का पर्याप्त पानी नहीं देने का आरोप लगा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के जामिया नगर में चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त, RAF तैनात, अभी और होगी कार्रवाई