Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार की अकर्मण्यता दिल्ली में पानी की बर्बादी और कमी के साथ ही गंदे पानी की सप्लाई के लिए जिम्मेदार है. वीरेन्द्र सचदेवा का कहना है कि लगभग एक दशक से दिल्ली वाले पानी की अनियमित सप्लाई, कटौती के साथ ही गंदे पानी के संकट को झेल रहे हैं. लेकिन, दिल्ली जल बोर्ड हो या खुद दिल्ली सरकार, वह हर स्थिति का दोष हरियाणा सरकार के कच्चे पानी की सप्लाई में कटौती पर डाल कर खुद को निर्दोष साबित करती रही है.


दिल्ली के जल संकट पर आप सरकार ने कभी नहींं बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग 


आगे वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी की बार-बार मांग के बावजूद केजरीवाल सरकार ने कभी दिल्ली के जल संकट पर दिल्ली जल बोर्ड के भ्रष्टाचार एवं अकर्मण्यता पर ऑल पार्टी मीटिंग नही बुलाई. बस जब तब संबंधित जल मंत्री राजनीतिक बयानबाजी कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते रहे हैं, पर अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा वजीराबाद वाटर प्लांट एवं रिजरवायर का दौरा कर दी गई स्थिति रिपोर्ट ने केजरीवाल सरकार की लापरवाही एवं अकर्मण्यता की पोल खोल दी है.


रिजरवायर में सिल्ट का स्तर व्यवहारिक स्तर से दोगुना से भी अधिक


उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल की स्टेटस रिपोर्ट के आने से यह स्पष्ट है कि केजरीवाल सरकार की रिजरवायर सफाई ना कराने की लापरवाही हर वर्ष दिल्ली में हजारों लोगों को पानी जनित बीमारियां होने की जिम्मेदार है. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली वाले यह जान कर स्तब्ध हैं कि वजीराबाद वाटर प्लांट एवं रिजरवायर में सिल्ट का स्तर अनुमानित या व्यवहारिक स्तर से दोगुना से भी अधिक है. इसी दोगुना सिल्ट एकत्र होने का परिणाम है कि जहां हरियाणा से आने वाला पानी दिल्ली अपने वजीराबाद प्लांट मे रोकने में असमर्थ है.


लगभग 9 लाख मिलियन क्यूसिक पानी यूं ही आगे यमुना मे बह जाता है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली वाले इस एकत्र सिल्ट के चलते गंदे पानी की सप्लाई से त्रस्त हैं. अंत में सचदेवा ने कहा है कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि से पूरा तय पानी मिलने के बावजूद केजरीवाल सरकार दिल्ली वालों को अवशयकता अनुसार पानी देने मे विफल रही है, सरकार तुरंत वजीराबाद एवं सोनिया विहार जल रिजरवायरों एवं वाटर प्लांट की सफाई करवाए और समर एक्शन प्लान लाए.


ये भी पढ़ें :-Delhi Water Quality: दिल्ली में पानी की क्वालिटी पर एलजी ने उठाए सवाल, AAP ने किया पलटवार