Delhi Water Crisis: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का जल संकट को लेकर पांच दिनों से जारी अनशन समाप्त हो गया है. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि आतिशी को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनका अनशन खत्म हो गया है. 


संजय सिंह ने कहा, ''दिल्ली की जल मंत्री आतिशी लगभग पांच दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर थीं और उनकी एक ही मांग थी कि दिल्ली के हक का पानी, दिल्ली के अधिकार का पानी मिले. 28 लाख लोगों के हक का पानी दिया जाए. कल उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. कल उनको कई जगह अस्पताल में ले जाया गया, डॉक्टर ने कहा इनको जल्द एडमिट कराया जाए, नहीं तो इनका जीवन जा सकता है.''


अब कैसी है आतिशी की तबीयत?


आतिशी को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि जब आतिशी को अस्पताल लाया गया था तब उनका ब्लड शुगर लेवल 36 तक पहुंच गया था, जोकि काफी चिंताजनक होता है. इसके साथ ही यूरीन में किटोन भी थे. उन्हें ICU में भर्ती किया गया है.''


डॉक्टर ने कहा, ''अभी उनकी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की एक टीम उनका ICU में ख्याल रख रही है. उनके तमाम टेस्ट कराए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.''


संजय सिंह का निशाना


संजय सिंह ने कहा, ''आतिशी ने दिल्ली को पानी दिलाने के लिए हरियाणा सरकार, एलजी से बात की और पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी. हक का पानी दिलाने कि लिए संघर्ष किया, उनकी बात नहीं सुनी. हम हरियाणा के हक का पानी नहीं मांग रहे हैं, हम दिल्ली के हक का पानी मांग रहे हैं. दिल्ली के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के संकट से जूझ रहे हैं.''


Delhi Fire: दिल्ली के प्रेम नगर में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत