'डॉक्टर ने आतिशी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन...', अनशन पर AAP का दावा
Delhi Water Crisis: जल मंत्री आतिशी का हेल्थ चेकअप करने वाले डॉक्टरों ने उनकी तबीयत को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है. जल मंत्री ने ऐसा करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.
!['डॉक्टर ने आतिशी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन...', अनशन पर AAP का दावा Delhi water Crisis Atishi health update Doctors advice water minister need to be hospitlized 'डॉक्टर ने आतिशी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन...', अनशन पर AAP का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/b99625f38933539aca8416f09f16071b1719216600691645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Water Crisis News: दिल्ली में पानी संकट को लेकर भूख हड़ताल के चौथे दिन जल मंत्री आतिशी की तबीयत खराब हो गई. इसके बावजूद उन्होंने अनशन स्थल से हटने से इनकार कर दिया है. डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव दिया है.
आम आदमी पार्टी ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए जल मंत्री आतिशी जी का ‘अनिश्चितकालीन अनशन’ चौथे दिन भी जारी है. डॉक्टरों के सुझाव के उलट आतिशी का कहना है कि मेरा अनिश्चितकाल अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक हरियाणा सरकार 28 लाख लोगों के हक का पानी नहीं छोड़ देती है. मेरा स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए, लेकिन मैं दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाकर रहूंगी.
दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाने के लिए जल मंत्री @AtishiAAP जी का ‘अनिश्चितकालीन अनशन’ चौथे दिन भी है जारी
— AAP (@AamAadmiParty) June 24, 2024
दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। हरियाणा की BJP सरकार ने दिल्ली के हक़ का 100 MGD अर्थात 46 करोड़ लीटर से ज़्यादा पानी रोक रखा है। यह एक दिन में 28 लाख… pic.twitter.com/GHqBAleXA9
उन्होंने कहा है कि दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. हरियाणा की BJP सरकार ने दिल्ली के हक का 100 एमजीडी पानी (46 करोड़ लीटर) से ज्यादा पानी रोक रखा है. यह एक दिन में 28 लाख से ज्यादा लोगों के काम आता है.
पीछे हटने को तैयार नहीं आतिशी
डॉक्टर ने मंत्री आतिशी जी की बिगड़ती तबीयत को ध्यान में रखते हुए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन वह अपनी जान को खतरे में डाल कर दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाने की लड़ाई में डटी हुई हैं. डॉक्टरों के मुताबिक आतिशी को बीपी 110/70 लेवल, वजन 63.6 किलोग्राम और कीटोन लेवल 1.5 बताया है.
जल संकट पर मंत्रियों ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, '...वरना दिल्ली में त्राहि त्राहि मच जाएगी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)