Delhi Water Crisis Latest News: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी (Atishi) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह हरियाणा (Haryana) से दिल्ली वालों के लिए पानी की मांग को लेकर अनशन पर थीं. इस बीच टीम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की टीम की ओर से उनके एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला बोला गया है. इसमें कहा गया है कि बीजेपी की सरकार को जो अन्याय दिल्ली के साथ कर रही है, दिल्ली के लोग उसका जवाब जरूर देंगे.


अरविंद केजरीवाल की टीम की ओर से किए गए पोस्ट में लिखा गया, ''दिल्ली की जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी थीं ताकि दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी मिल सके. कल रात उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके स्वास्थ्य को लेकर आज हर दिल्लीवासी चिंतित है. भाजपा की सरकार जो अन्याय दिल्ली के साथ कर रही है, दिल्ली के लोग उसका जवाब जरूर देंगे. हम सब आतिशी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं. इस सत्याग्रह में हर एक दिल्लीवासी उनके साथ है.''






अब ठीक है आतिशी की तबीयत- डॉक्टर
आतिशी को सोमवार रात एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि आतिशी का ब्लड सुगर लेवल 36 तक पहुंच गया था जो कि काफी चिंताजनक होता है. इसके साथ ही यूरिन में केटोन भी थे. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अब उनकी तबीयत ठीक है और डॉक्टर की एक टीम उनका आईसीयू में ख्याल रख रही है. उनके तमाम टेस्ट कराए गए हैं जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.''


किस बात की दुश्मनी निकाल रही बीजेपी- संजय सिंह
आप नेता  संजय सिंह ने भी आतिशी के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी और बताया था कि आतिशी का अनशन समाप्त हो गया है. संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ''दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 12 हजार किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का काम किया. पानी की बर्बादी रोकने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किए. जितने प्रयास हो सकते थे हमने किए. किस बात की दुश्मनी बीजेपी सरकार निभा रही है. आतिशी पांच दिनों से अन्न त्याग कर बैठी थीं. उनकी तबीयत कल रात अचानक बिगड़ना शुरू हुई. एलएनएजेपी में ब्ल्ड टेस्ट कराया गया तो उनका सुगर लेवल 36 आया.''


ये भी पढ़ें- दिल्ली के मंगोलपुरी में चला बुलडोजर, मस्जिद पर चढ़कर लोगों ने किया विरोध, फोर्स तैनात