Delhi Water Crisis: दिल्ली में गर्मी की वजह से जनता काफी परेशान है, इसी बीच पानी का संकट भी दिल्ली के लोगों को परेशान कर रहा है. राजधानी के कुछ हिस्सों में गहराते जल संकट के बीच पानी की टंकियों को जंजीर से बांधकर ताला लगाने की तस्वीर सामने आई है. पानी इकट्ठा करने के बाद लोग अपने पानी के डिब्बे को जंजीर से बांध रहे हैं. यह नजारा दिल्ली के कुसुमपुर पहाड़ी, वसंत विहार का है. पानी की समस्या को लेकर स्थानीयवासियों का कहना है कि यहां पर कई पानी के टैंकर आते हैं लेकिन एक पानी का बोर यहां हमारा सहारा है. अगर यह यहां नहीं होता, तो भगवान जाने क्या होता.


इस परेशानी को लेकर एक महिला भानमती ने बताया कि अगर हमारी बारी आने तक टैंकरों में पानी खत्म हो जाता है तो हमें कुछ नहीं मिलता है और सिर्फ झगड़े होते हैं. दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में पानी की कमी से आ रही परेशानी को लेकर एक स्थानीय ने बताया कि पहले सब ठीक था लेकिन अब पानी कम आ रहा है. जब यमुना में पानी कम हो जाता है तो समस्या होती है, अभी पीने के लिए सप्लायर से पानी खरीदते हैं और बाकि हैंडपंप का इस्तेमाल करते हैं.






Delhi Water Crisis: दिल्ली पर मंडराया जल संकट, तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रोडक्शन कम, कल सुबह से पानी के लिए तरस जाएंगे लाखों लोग


बता दें कि दिल्ली के जल संकट को लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने पहले ही जानकारी दी है कि 17 मई की सुबह और अगले कुछ दिनों तक कई इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने एक सूचना जारी करते हुए कहा है कि यमुना के वजीराबाद वाटर वर्क्स में जल स्तर 674.50 फीट से घटकर 669.40 फीट रह गया है.


इन इलाको में है पानी का संकट


दिल्ली के सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल और आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज और एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना और नया राजिंदर नगर, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी, छावनी क्षेत्र के कुछ हिस्से और दक्षिणी दिल्ली में पानी का संकट बढ़ रहा है.


Delhi-Ncr News: यमुना नदी पर बनेगा पुल, मिनटों में तय होगी फरीदाबाद से नोएडा और गाजियाबाद की दूरी