Delhi Water News: दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से हरियाणा सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया जा रहा है. इसी बीच सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात की है. एलजी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सीएम ने फिर दोहराया कि दिल्ली को आवंटित हिस्से के अनुसार पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. गर्मी में राज्य की अपनी बाधाओं के बावजूद उनकी तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया.


जल संकट को लेकर हुई बैठक
वहीं दिल्ली में पानी के संकट को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में अधिकारियों की तरफ से एलजी को जानकारी दी गई कि हरियाणा से जो पानी छोड़ा जा रहा है, उसका 20 प्रतिशत पानी दिल्ली आने तक कम हो रहा है. 20 प्रतिशत पानी कहां गायब हो रहा है. इसका पता लगाना जरूरी है.


इसको लेकर दिल्ली और हरियाणा के अधिकारियों ने मुनक नहर का निरीक्षण भी किया. इस दौरान देखा गया कि हरियाणा को दिल्ली के लिए जहां 1050 क्यूसेक पानी छोड़ना होता है. हरियाणा ने उससे ज्यादा 1161 क्यूसेक पानी छोड़ा. लेकिन, दिल्ली के बवाना में कुल 960.78 क्यूसेक पानी ही पहुंचा पाया. हरियाणा ने मुनक नहर से काकोरी से छोड़ा गया पानी बवाना आने तक 18 से 20 प्रतिशत कम कैसे हो गया. ये बड़ा सवाल है.


आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने की एलजी से मुलाकात
बता दें कि इससे पहले जल मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में पानी की कमी को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की. उनकी तरफ से पानी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार से बात करने का अनुरोध किया था. इसके बाद एलजी ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की.


यह भी पढ़ें: 'नाबालिग की सहमति मायने नहीं रखती, शारीरिक संबंध बनाना रेप', दिल्ली के कोर्ट ने आरोपी को ठहराया दोषी