Delhi Water Supply: दिल्ली में कोहरे और ठंड की मार के बीच अब पानी की किल्लत की मार झेलने के लिए तैयार हो जाएं. कुछ इलाकों में पानी की किल्लत शुरू भी हो गई है. ऐसे इलाकों के लोगों को दिल्ली जल बोर्ड ने जरूरत के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में पानी जमा करने की सलाह दी है. इसके बावजूद पानी की किल्लत होने पर अगर आप दिल्ली जल बोर्ड को इसकी सूचना देंगे तो पानी का टैंकर मुहैया कराने की सुविधा का प्रावधान है.
दिल्ली जल बोर्ड की जोर से जारी सूचना के मुताबिक 21 और 22 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. बोर्ड ने उन क्षेत्रों की सूची भी जारी की है, जहां जलापूर्ति प्रभावित होगी. बोर्ड ने कहा है कि भूमिगत जलाशय और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन को फ्लश करने के वार्षिक कार्यक्रम के कारण बुधवार और गुरुवार को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से जमा कर लें और अनुरोध पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा.
इन इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत
दिल्ली के जिन इलाकों में 21 और 22 दिसंबर को पानी की किल्लत रहेगी उन इलाकों की सूचनी दिल्ली जल बोर्ड ने जारी कर दी है. डीजेबी की लिस्ट में चित्रा विहार, निर्माण विहार, प्रीत विहार, शकरपुर, लक्ष्मी नगर, पटपड़ गंज सोसायटी क्षेत्र, पूर्व और पश्चिम विनोद नगर, विवेक विहार Ph-I और II, जनता कॉलोनी, झिलमिल, शिवम एन्क्लेव, बीपी स्टेशन, पॉकेट I, II और III मयूर विहार Ph-I, गीता कॉलोनी, डी एंड ई-ब्लॉक-सीआर पार्क, हेमकुंट कॉलोनी, बी-ब्लॉक कालकाजी, मोतिया खान, डीडीए फ्लैट्स, बापा नगर, टैंक रोड, देव नगर, रेगरपुरा, इंद्रलोक क्षेत्र, चंद्र शेखर आज़ाद कॉलोनी और उसके आस-पास का क्षेत्र, ओ-ब्लॉक, पश्चिम पटेल नगर क्षेत्र, बाल्मीकि मंदिर क्षेत्र, बोडेला बीपीएस, एजी-I, विकास पुरी डीजी-एल, विकास पुरी, गुरुद्वारा इंदर पुरी क्षेत्र, जनता पार्क क्षेत्र, मुल्तानी ढांडा और पहाड़गंज क्षेत्र, नीति बाग, कैलाश कुंज, अरावली अपार्टमेंट, मुनिरिका विहार अपार्टमेंट, देश बंधु अपार्टमेंट, गीता कॉलोनी, पॉकेट ए, बी, सी और डी मयूर विहार Ph-II, पटपड़गंज सोसाइटी क्षेत्र, पूर्व और पश्चिम विनोद नगर और गाजीपुर गांव, बापा नगर, टैंक रोड और देव नगर शामिल है.
यह भी पढ़ें : Watch: दिल्ली के SHO ने वर्दी पहन ‘मेरे बालम थानेदार’ पर लगाए जमकर ठुमके, देखें डांस वीडियो,