'जब तक दिल्ली वालों को...', अनिश्चितकालीन अनशन पर जाने से पहले आतिशी का बड़ा बयान
Atishi News: आतिशी ने कहा है कि आज से ‘पानी सत्याग्रह’ शुरू करूंगी. सुबह 11 बजे राजघाट जाऊंगी और गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगी. 12 बजे से भोगल, जंगपुरा में अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत करूंगी.
!['जब तक दिल्ली वालों को...', अनिश्चितकालीन अनशन पर जाने से पहले आतिशी का बड़ा बयान Delhi Water Crisis Minister Atishi indefinite strike pani satyagraha Reaction On Haryana Water 'जब तक दिल्ली वालों को...', अनिश्चितकालीन अनशन पर जाने से पहले आतिशी का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/21/e332b27a25ff14995acd77b1ecd628af1718943444908367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atishi Strike: दिल्ली में पानी की कमी को लेकर राजनीति जारी है. इस बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत करने की घोषणा की है. अनशन की शुरुआत से पहले उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें आतिशी ने कहा है कि पानी की कमी बरकरार है. आज भी 28 लाख दिल्ली वालों को पानी नहीं मिल रहा. हर संभव प्रयास के बाद भी हरियाणा सरकार दिल्ली को पूरा पानी नहीं दे रही. महात्मा गांधी ने सिखाया है कि अगर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना हो, तो सत्याग्रह का रास्ता अपनाना होगा.
आतिशी ने आगे कहा, "आज से ‘पानी सत्याग्रह’ शुरू करूंगी. सुबह 11 बजे राजघाट जाऊंगी और गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगी. 12 बजे से भोगल, जंगपुरा में अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत करूंगी. जब तक दिल्ली वालों को हरियाणा से अपने हक का पानी नहीं मिलेगा, तब तक अनशन पर रहूंगी."
दिल्ली में पानी की कमी बरकरार है. आज भी 28 लाख दिल्ली वालों को पानी नहीं मिल रहा. हर संभव प्रयास के बाद भी हरियाणा सरकार दिल्ली को पूरा पानी नहीं दे रही.
— Atishi (@AtishiAAP) June 21, 2024
महात्मा गांधी ने सिखाया है कि अगर अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष करना हो, तो सत्याग्रह का रास्ता अपनाना होगा. आज से ‘पानी…
आतिशी ने क्या कहा था?
इससे पहले दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा था कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त जल संकट के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है और अगर संकट का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वह 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगी. आतिशी ने कहा कि हरियाणा राजधानी के हिस्से का पानी नहीं छोड़ रहा है इसलिए दिल्ली जल संकट का सामना कर रही है. उन्होंने दावा किया कि इससे 28 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
आतिशी ने कहा था, ‘‘हमें यह समझना होगा कि दिल्ली में कुल जलापूर्ति 1,050 एमजीडी है. इस 1,050 एमजीडी में से 613 एमजीडी हरियाणा से यमुना में आता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार को हरियाणा ने दिल्ली के लिए 613 एमजीडी के बजाय 513 एमजीडी पानी छोड़ा. एक एमजीडी पानी 28,500 लोगों के लिए होता है. इसका अर्थ है कि 28 लाख से अधिक लोगों के लिए पानी नहीं छोड़ा गया. अगर दिल्ली को हरियाणा से 100 एमजीडी कम पानी मिल रहा है, तो इसका मतलब है कि 28 लाख से अधिक लोगों को कम पानी मिल रहा है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)