Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट के बीच केजरीवाल सरकार का ऐलान, इस नंबर पर कॉल कर मंगवा सकते हैं वॉटर टैंकर
Delhi Water Crisis News: मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड 200 टीम बना रही है, जो वॉटर वेस्टेज को रोकेगी. 5 जून से सभी 11 वॉटर जोन में एडीएम स्तर का अधिकारी मौजूद रहेगा.
Delhi Water Shortage: दिल्ली में पानी की कमी को लेकर जल मंत्री आतिशी ने कहा है कि हम एक वार रूम स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1916 पर कॉल कर दिल्ली वाले वॉटर टैंकर मंगा सकते हैं. साथ ही एक अधिकारी उसमें तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक टीम बनाई जा रही है जो बोरवेल की समीक्षा करेगी कि खराब न हो.
इसके अलावा आतिशी ने कहा कि अगर कोई भी कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी के पानी की बर्बाद होती है तो कार्रवाई होगी. साथ ही कार वाशिंग सेंटर पर पीने का पानी इस्तेमाल होने पर भी सख्त कार्रवाई होगी. 5 जून से दिल्ली के सभी 11 वॉटर जोन में एडीएम स्तर का अधिकारी मौजूद रहेगा. दिल्ली जल बोर्ड 200 टीम बना रही है, जो वॉटर वेस्टेज को रोकेगी.
आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों से अपील है कि वो सरकार को कॉर्डिनेट करे. वजीराबाद ,चंद्रवाल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में यमुना का पानी जरूरत की मात्रा से कम है, क्योंकि हरियाणा सरकार यमुना में दिल्ली का पानी नहीं छोड़ रहा है.
दिल्ली में पानी बर्बाद करने पर 2,000 रुपये का लगेगा जुर्माना
इससे पहले दिल्ली सरकार ने बुधवार को कहा कि नल में पाइप लगा वाहन धोने, निर्माण और वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के इस्तेमाल पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी भीषण गर्मी के कारण पानी की कमी का सामना कर रही है. शहर के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है.
जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को 200 टीम तैनात करने का निर्देश दिया ताकि पानी की बर्बादी रोकने के लिए पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों से पानी बहते रहने और निर्माण के साथ वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति का इस्तेमाल करने जैसी गतिविधियों को रोका जा सके.
डीजेबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को लिखे एक पत्र में आतिशी ने कहा, ‘‘ये टीम बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से तैनात होंगी और पानी की बर्बादी करते पाए जाने पर जुर्माना लगाएंगी. ये टीम निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट देंगी."
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी, ईडी ने विरोध में क्या कहा?