Delhi Water Crisis: पारा 47 डिग्री पार! VVIP इलाकों में भी सिर्फ 1 टाइम मिलेगा पानी, हीटवेव के बीच NDMC की एडवाइजरी डरा रही
NDMC Water Advisory: दिल्ली में पानी संकट की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि नई दिल्ली के वीआईपी इलाकों में सामान्य से 40 प्रतिशत कम पानी की सप्लाई है.
Delhi Water Crisis News: देश की राजधानी नई दिल्ली प्रचंड गर्मी का असर अब सीधे पानी की आपूर्ति पर दिखाई देने लगा है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच रहने की वजह से लोग गर्मी से इतने परेशान हो गए हैं कि न घर में रह पा रहे हैं और न बाहर निकल पा रहे हैं. इस बीच नई दिल्ली के वीवीआईपी इलाके के अफसरों व केंद्र सरकार के कर्मचारियों के क्वार्टरों में पानी की किल्लत का सामना करने के लिए लोग मजबूर हैं.
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद जिसके अधिकार क्षेत्र में राष्ट्रपति, प्रधानमत्री आवास, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, इंडिया गेट, सभी मंत्रालयों के सचिवालय, मंत्रियों और सांसदों के आवास, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट, विदेशी दूतावास, राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के हेडक्वाटर्स, बड़े-बड़े होल्टस, कॉरपोरेट घरानों के हेडक्वाटर्स, तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट सहित अन्य वीवीआईपी क्षेत्रों के लोग भी पानी संकट का सामना कर रहे हैं. इन क्षेत्रों में पानी की गंभीरता का आप अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अब सामान्य से 40 प्रतिशत कम पानी लोगों का मिल पा रहा है.
40 फीसदी पानी की आपूर्ति कम
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है. सामान्य दिनों में मिलने वाले औसत से भी 40 प्रतिशत कम पानी डीजेबी से एनडीएमसी को मिल रहा है. दिल्ली के VVIP इलाकों में भी पानी की किल्लत कभी नहीं हुई. चिंता की बात यह है कि एनडीएमसी ने पानी की किल्लत देखते हुए अब अपने इलाके में सिर्फ एक बार सप्लाई को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी कर दिया है. एनडीएमसी ने बताया है कि तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट अंडरग्राउंड जलाशय में डीजेबी से पानी की आपूर्ति लगभग 40% कम हो रही है.
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि कच्चे पानी की अनुपलब्धता के कारण वजीराबाद जल संयंत्र से पीने योग्य पानी का उत्पादन पूरी क्षमता से नहीं हो पा रहा है, इसलिए तिलक मार्ग यूजीआर और बंगाली मार्किट यूजीआर के कमांड क्षेत्र में पानी की आपूर्ति दिन में एक बार संभवत: सुबह के समय में ही पानी उपलब्ध कराई जाएगी।
इन इलाकों में भी पानी की किल्लत
एनडीएमसी इलाके के बंगाली मार्केट, अशोक रोड, हरिचंद माथुर लेन, कॉपरनिकस मार्ग, पुराना किला रोड, बाबर रोड, बाराखंभा, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, कैनिंग लेन और आसपास के क्षेत्रों में दिल्ली जल बोर्ड से पानी की आपूर्ति प्रभावित हैं.
टैंकरों के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
एनडीएमसी ने अपने अधिकार क्षेत्र के लोगों से कहा है कि वो पानी न होने की स्थिति में टैंकरों के लिए जल आपूर्ति के नियंत्रण कक्ष में फोन नंबर: 011 -2336 0683, 011 -2374 3642 पर संपर्क कर इसकी सूचना दे सकते हैं. सूचना मिलने पर एनडीएमसी पानी मुहैया कराने का काम करेगी.
किफायती मात्रा में करें पानी खर्च
एनडीएमसी पानी बचाने और पानी का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने की अपील कर रही है, क्योंकि जल जीवन के लिए जरूरी है, लेकिन पालिका परिषद के पास सीमित मात्रा में पानी है. इसका मतलब यह है कि उपभोक्ता को हमारी सीमित आपूर्ति का सावधानीपूर्वक उपयोग करना चाहिए. हमारे संसाधनों की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए जल संरक्षण महत्वपूर्ण है कि हर किसी की इस महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन तक पहुंच हो. बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड अपने यूजीआर के जरिए हर रोज 916 MGD पानी का उत्पादन कर पा रहा है. जबकि दिल्ली को हर दिन तकरीबन 1000 MGD पानी की जरूरत है.
Delhi BJP Protest: दिल्ली में AAP सरकार के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा, लगाए ये आरोप