Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी के बीच प्यासी दिल्ली, जल बोर्ड के टैंकरों से भी नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी
Water Crisis: एनडीएमसी के तहत आनेवाले इलाके में लोगों की शिकायत है कि पिछले 10 दिनों से जल संकट बना हुआ है. पानी खरीद कर इस्तेमाल करने की वजह से लोगों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ा रहा है.
Water Crisis in Delhi: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच अलग-अलग इलाकों में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कई इलाकों में पानी नहीं आने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. लोगों को पीने के अलावा रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में कई बार लोगों को पानी खरीदने की मजबूरी है. कई लोग दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर से गुजारा कर रहे हैं. चाणक्यपुरी के विवेकानंद कैम्प, पेशवा रोड जेजे कैंप, आरके आश्रम मार्ग, मंदिर मार्ग जैसे इलाकों में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
एनडीएमसी के इलाके में 10 दिनों से जल संकट
एनडीएमसी के तहत आनेवाले इलाके में लोगों की शिकायत है कि पिछले 10 दिनों से जल संकट बना हुआ है. लोग पीने का पानी पहले खरीद कर इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन अब रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी बोतलबंद पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है. पानी खरीद कर इस्तेमाल करने की वजह से लोगों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ा रहा है. चाणक्यपुरी के विवेकानंद कैंप निवासियों ने एबीपी न्यूज को बताया कि पहले थोड़ा बहुत पानी नल में आता था. लेकिन गंदा होने की वजह से बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है.
जल बोर्ड के टैंकर भी प्यास बुझाने में नाकाफी
इलाके में लोग दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों पर ही निर्भर हैं. दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर से इलाके में घरों तक पानी पहुंचता है लेकिन कई बार टैंकर भी कई दिनों बाद आते हैं. टैंकर नहीं आने से पानी की काफी समस्या खड़ी हो जाती है और यही हालत इन दिनों भीषण गर्मी में भी है. मुखर्जी नगर इलाके के लोग भी नल में आ रहे गंदे पानी से परेशान हैं. गोल मार्केट इलाके में भी लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है. गोल मार्केट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि नल में गंदा पानी आने के बावजूद लोग रोजमर्रा का काम कर लेते थे, लेकिन कुछ दिनों से गंदा पानी भी आना बंद हो गया है.
घर के बाहर बाल्टी, बोतल लिए पानी की आस
अब इलाके में लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. शादीपुर गांव में भी जल संकट बना हुआ है. लोगों का कहना है कि पीने का पानी खरीद कर पी रहे हैं. रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है. लोगों का नहाना तो दूर खाना बनाना भी मुश्किल हो गया है. इलाके में लोग खाली बोतल, बाल्टी लिए हुए पानी के टैंकरों का इंतजार करते हुए नजर आ जाते हैं. दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर आने पर पानी के लिए आपाधापी मच जाती है. सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्ग और बच्चों को आती है.
भीड़ में पानी मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है. लोगों का कहना है कि पहले सुबह-शाम पानी आता था लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ी पानी आना बंद हो गया है. अब लोगों के लिए काफी दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. एक एक बाल्टी पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कुछ लोग खरीद कर पानी पी रहे हैं तो कुछ लोग जैसे तैसे गुजारा करने को मजबूर हैं. दिल्ली के बाकी हिस्सों में भी पानी की समस्या बनी हुई है. तुग़लकाबाद विधानसभा के कई इलाकों में जल संकट गहरा गया है.
इलाके में लाल कुआं चुंगी नंबर 3 के निवासियों को दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर का भरोसा है. हालांकि इलाके में टैंकर आने के बावजूद सभी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि टैंकर मेन रोड पर आता है. अंदर गलियों में लोगों को टैंकर आने की जानकारी नहीं मिल पाती. जब तक बाहर आते हैं, तब तक टैंकर खाली हो जाता है. ऐसे में गली निवासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है. लोगों का कहना है कि इलाके में स्थानीय विधायक की ओर से नल लगवाए गए हैं लेकिन पानी नहीं आ रहा है.
वजीराबाद बैराज में जल स्तर न्यूनतम लेवल पर
दिल्ली सरकार का कहना है कि भीषण गर्मी की वजह से पानी की मांग बढ़ गई है. हर साल गर्मी बढ़ने के साथ पानी की डिमांड भी बढ़ जाती है. इसका असर सप्लाई पर पड़ता है. हरियाणा सरकार की ओर से भी दिल्ली को पर्याप्त पानी नहीं दिया जा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा सरकार से दिल्ली की जनता के लिए यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ने की अपील कर चुके हैं. वजीराबाद बैराज में जल स्तर सामान्य 674.5 फुट से घटकर इस साल के न्यूनतम लेवल 667.70 फुट पर पहुंच गया है.
Delhi News: दिल्ली में खुले में शराब पीने वाले हो जाएं सावधान! अब तक 160 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज