Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में इतने घंटो तक नहीं आएगा पानी, ये है वजह
DJB Water Supply: दिल्ली में 29 से 30 जनवरी के बीच कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. ऐसे में पानी का भंडारण कर होने वाली असुविधाओं से बचा जा सकता है.
![Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में इतने घंटो तक नहीं आएगा पानी, ये है वजह Delhi Water Crisis Water not come these areas for many hours Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में इतने घंटो तक नहीं आएगा पानी, ये है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/94ca0ccf67ae483a4373583c56dcb3ed1706431176951645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के केवल पार्क में अरिहंत मार्ग पर DMRC द्वारा 100 एमएम रेडीयस वाले पाइप लाइन के इंटरकनेक्शन कार्य के लिए 16 घंटों के शटडाउन की आवश्यकता है. जिसे देखते हुए 29 जनवरी से 30 जनवरी के बीच कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. ऐसे में पानी का भंडारण कर के उस दौरान होने वाली असुविधा से बचा जा सकता है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दोनों ही दिन टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी.
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इंटरकनेक्शन कार्य की वजह से 29 जनवरी की सुबह 10 बजे से देर रात 2 बजे तक जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी. जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी उनमें केवल पार्क, केवल पार्क एक्सटेंशन, आदर्श नगर, मजलिस पार्क, इंदिरा नगर, मूलचंद कॉलोनी, आजादपुर गांव, एमसीडी कॉलोनी, आजादपुर, रामेश्वर नगर, सूरज नगर, मॉडल टाउन के आर एंड एम ब्लॉक, मॉडल टाउन 1,2,3, मलिकपुर गांव, पीसीआर कॉलोनी मॉडल टाउन, और पंचवटी आदि इलाके शामिल हैं.
ऐसे बचें पानी की किल्लत से
ऐसे में जल बोर्ड ने लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए पहले ही इसकी सूचना दे दी है, जिससे लोग उपयुक्त मात्रा में पानी का भंडारण कर पानी की किल्लत से बच सकें. हालांकि, इस दौरान पानी की मांग होने पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी. इसके बावजूद पानी की किल्लत होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर पर दिल्ली जल बोर्ड को कॉल कर टैंकर मंगवा सकते हैं. डीजेबी के अधिकारियों के मुताबिक किसी भी इलाके में लोगों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना होगा. आपात में कॉल आते ही पानी की आपूर्ति की जाएगी.
पानी का टैंकर मंगाने के लिए करें इन नंबरों पर संपर्क
पानी के टैंकर को मंगवाने के लिये उपभोक्ता DJB के आपातकालीन फोन नंबर 1916 23527679. 23538495, 23634469 (केंद्रीय नियंत्रण कक्ष), 7905708890 (केवल पार्क), 9650488550 (बुराडी) पर संपर्क कर सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)