Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी, जाने क्यों?
Delhi Water Supply: दिल्ली में आज और कल कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. डीजेबी के अधिकारियों का कहना है कि लोग जरूरी पानी का भंडारण इसकी कमी से बच सकते हैं.
Delhi News: दिल्ली के बसई दारापुर मेट्रो स्टेशन के पास से नजफगढ़ ड्रेन होते हुए पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में जाने वाली पानी सप्लाई की मेन लाईन में इंटरकनेक्शन कार्य की वजह से पश्चिमी दिल्ली के करीब दो दर्जन से अधिक इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है. यह कार्य 26 और 27 सितंबर को होना है. यानी दो दिन तक कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए डीजेबी के उपभोक्तओं को चाहिए कि वो पानी का भंडारण जरूरी मात्रा में पहले से कर लें. ताकि डीजेबी के मरम्मत कार्यों के दौरान कोई असुविधा न हो. हालांकि, डीजेबी ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर दोनों ही दिन लोगों की मांग पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी.
इन इलाकों में पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, बसई दारापुर मेट्रो स्टेशन के पास नजफगढ़ ड्रेन के साथ 1100 एमएम की मेन लाइन जा रही है. इस मेन लाइन में ही एक दूसरी लाइन का इंटरकनेक्शन किया जाना है. इसी वजह से 26 और 27 अक्टूबर को इन इलाकों की पानी सप्लाई को बंद रखा जाएगा. जिन इलाकों की पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी, उनमें पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन रमेश नगर, ख्याला, रानीबाग, मोती नगर शारदापुरी, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव तिलक नगर, वरुण निकेतन, राजौरी गार्डन, कर्मपुरा, सरस्वती गार्डन, हरी नगर, मानसरोवर गार्डन, विष्णु गार्डन, सुभाष नगर, मोहन गार्डन, गणेश नगर, कृष्णापुरी, रवि नगर, चांद नगर और उत्तम नगर इलाके के कुछ हिस्से शामिल हैं.
पानी की किल्लत से बचने को कर लें ये काम
दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी लोगों के साथ साझा किया है, ताकि लोग उपयुक्त मात्रा में पानी का भंडारण कर पानी की किल्लत से बच सकें. हालांकि, इस दौरान पानी की मांग होने पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी.
https://twitter.com/DelhiJalBoard/status/1716742534217515329?t=6781htqmk9VjbAp2fK5cQg&s=19
इमरजेंसी ने इन नंबरों पर करें संपर्क
डीजेबी के मुताबिक पानी के टैंकर को मंगवाने के लिए डीजेबी के उपभोक्ता आपातकालीन फोन नंबर 1916, 23527679, 23538495 और 23634469 (सेंट्रल कंट्रोल रूम), 25223658 (पंजाबी बाग ), 25193140, 25174140 (शिवाजी एन्क्लेव) और 25281197 (पश्चिम विहार) पर संपर्क कर सकते हैं. डीजेबी उपभोक्ताओं की सूचना पर टैंकरों से पानी पहुंचाने का काम करेगा.