दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में कैसे घुसा पानी? चश्मदीद ने बताया- '...जैसे मानो कोई बांध टूट गया हो'
Delhi Coaching Incident: दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
![दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में कैसे घुसा पानी? चश्मदीद ने बताया- '...जैसे मानो कोई बांध टूट गया हो' Delhi Water Filled In Basement Of IAS Coaching Center In Rajendra Nagar three students Death दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में कैसे घुसा पानी? चश्मदीद ने बताया- '...जैसे मानो कोई बांध टूट गया हो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/6556791d6fcf0df38b742e2925ec0ac31722137673605743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Coaching Basement Incident: दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची. घटना के बाद गुस्साएं छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया.
बेसमेंट में कैसे घुसा पानी?
हादसे में जिस छात्र की मौत हुई उसके दोस्त का कहना है कि ओल्ड राजेंद्र नगर के रोड पर अक्सर तेज बारिश की वजह से पानी भर जाता है. अब भी बारिश की वजह से काफी पानी भरा हुआ था. किसी पुलिसकर्मी ने बताया कि एक थार गाड़ी वहां से निकली पानी का लोड थोड़ा ज्यादा होने की वजह से गेट टूट गया और सारा पानी बेसमेंट में चला गया.
बेसमेंट में लाइब्रेरी थी जिसमें स्टूडेंट पढ़ाई करते थे. जैसे ही बेसमेंट में पानी गया काफी स्टूडेंट वहां से निकले और पुलिस को फोन किया, इस दौरान पुलिस को बताया कि 8 स्टूडेंट उसमें रह गए थे. जिसमें से 5 स्टूडेंट को पुलिस ने बाहर निकाला. उन स्टूडेंट ने बताया कि 3 अभी अंदर फंसे हुए हैं. एक स्टूडेंट को एक से डेढ़ घंटे बाद बाहर निकाला गया.
छात्र का आरोप है कि राहत-बचाव में देरी की वजह से स्टूडेंट की मौत हुई है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि ओल्ड राजेंद्र नगर घटना में खोज और बचाव अभियान के समापन पर 3 शव बरामद किए गए. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
हादसे पर क्या बोले AAP नेता?
AAP विधायक दुर्गेश पाठक भी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने कहा कि ये Low-Line एरिया है. इसी लाइन से पानी बहता है. नाली टूट गई और पानी बेसमेंट में भर गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को भी जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया? पिछले 15 साल से उनका पार्षद था, नाला क्यों नहीं बना? एक साल में तो सारे नाले नहीं बन सकते.
यहां राजनीति करने की जरूरत नहीं है. वहीं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय भी मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमें घटना के बारे में पता चला, विधायक दुर्गेश पाठक और मैं तुरंत यहां आए. हमें पता लगा है कि ड्रेन या सीवर के अचानक टूटने से बेसमेंट में पानी भर गया. उन्होंने कहा कि एमसीडी का कोई भी अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होगा तो उसपर सख्त एक्शन लिया जाएगा.
बीजेपी का AAP पर आरोप
वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने AAP सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हादसा नहीं ये हत्या है और अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है. यहां के स्थानीय लोगों ने AAP विधायक दुर्गेश पाठक से कई बार नाले की सफाई कराने का आग्रह किया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में नौ दिन की बच्ची की गला रेत कर हत्या, गिरफ्तार मां के जवाब से पुलिस के छूटे पसीने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)