Delhi News: बढ़ती गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) के कुछ इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है. पानी बर्बाद करने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने जल बोर्ड के सीईओ को निर्देश जारी किया है. 


आतिशी ने बुधवार को 'एक्स' पर लिखा, ''पानी की बर्बादी और पानी के अवैध कनेक्शन पर रोक लगाने के लिए निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली जल बोर्ड की 200 टीमें लगाई गई हैं. टंकियों के ओवरफ्लो होने या पाइप से कार धोए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा. निर्माण स्थल पर अवैध पानी कनेक्शन को काट दिया जाएगा.''






दिल्ली में हो रही पानी की बर्बादी - आतिशी
आतिशी की ओर से जारी निर्देश में लिखा गया है, ''दिल्ली में इस वक्त गंभीर हीटवेव चल रहा है और पानी की आपूर्ति में कटौती हुई है क्योंकि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ रहा है. इन परिस्थितियों में पानी का संरक्षण बहुत जरूरी हो गया है. हालांकि, दिल्ली के कई हिस्से में पानी को बर्बाद करते हुए देखा गया है. निर्माण स्थलों और वाणिज्यिक संस्थानों ने वहां से अवैध कनेक्शन ले रखा है जो पानी घरेलू इस्तेमाल के लिए है. पानी के इस तरह की बर्बादी पर रोक लगाने की जरूरत है.''


30 मई से निगरानी करेगी जल बोर्ड की टीम
आतिशी ने बताया कि पाइप के जरिए गाड़ी धोना, पानी के टैंक का ओवरफ्लो होना और घरेलू पानी के कनेक्शंस के जरिए कमर्शियल प्रयोग करना या फिर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर इस्तेमाल करना पानी की बर्बादी माना जाएगा. पानी बर्बाद करने वाले पर 2000 रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. आतिशी ने बताया कि 30 मई से दिल्ली जल बोर्ड की टीम को तैनात कर दिया जाएगा और कोई भी व्यक्ति अगर पानी बर्बाद करता हुआ पाया गया उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Delhi Fire: दिल्ली में बढ़ीं आगजनी की घटनाएं, अब चलती कार और ट्रांसफार्मर सहित इन जगहों पर लगी आग