Delhi Yamuna Water Level: देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ का संकट आ सकता है. दरअसल, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से हटने और सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए घोषणा की जा रही है. बोट क्लब इंचार्ज हरिश कुमार के मुताबिक, दिल्ली में युमान नदी का जलस्तर वार्निंग जोन के पास पहुंच गया है. हमने लोगों को सावधान करने के लिए नदी के उस पार नावें, मोटरबोट लगाई हैं. इससे विस्थापित हुए लोगों को शेल्टर और खाना दिया गया है.


दिल्ली में बाढ़ संभावित इलाकों की संख्या कितनी है?


जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में नौ बाढ़ संभावित इलाके और निचले इलाके हैं. इसमें सीलमपुर की किसान बस्ती, सोनिया विहार में एमसीडी टोल, पुराना लोहे का पुल, आईएसबीटी वाली किसान बस्ती, अन्नपूर्णा मंदिर, उस्मानपुर पुस्ता, बदरपुर खादर गांव, सबपुर बस टर्मिनल और गढ़ी मांडू गांव इलाके शामिल हैं. 






इससे पहले नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की मजिस्ट्रैट गीतिका शर्मा ने डीसीपी नॉर्थ ईस्ट को चिट्ठी लिखी थी और मदद मांगी थी.8 अगस्त को भेजी चिट्ठी में लिखा था, "सेंट्रल वाटर कमीशन के अनुमान के मुताबिक युमना का जलस्तर बढ़ सकता है और ये 6PM-8PM तक 201.5 मीटर तक पहुंच सकता है. इसमें कल और इजाफा हो सकता है.  ऐसे में स्थिति की लगातार निगरानी के लिए अपील है कि जिले के सभी बाढ़ संभावित जगहों पर चौबीस घंटे पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए ताकि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को नदी से दूर रखा जा सके."


Noida Murder Case: नोएडा में महिला को भारी पड़ा नौकरी छोड़ना, विवाद में पति ने चाकू से उतारा मौत के घाट


Delhi Corona Cases: दिल्ली में अगस्त के शुरुआती 10 में कोरोना केस में भारी उछाल, कंटेनमेंट जोन की संख्या में 50% का इजाफा